बरसात में गाय-भैंस के आसपास नहीं भटकेंगे मच्छर और मक्खी, यह घरेलू उपाय करके देखें, पशुशाला से मच्छर-मक्खी भगाएं

बरसात में मक्खी और मच्छर की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, तो चलिए आपको बताते हैं पशुशाला से मच्छर और मक्खी भगाने के लिए क्या कर सकते हैं-

पशुशाला में मच्छर-मक्खी की समस्या

गाय-भैंस का पालन करने वाले पशुपालकों को बरसात के समय मच्छर और मक्खी की समस्या बहुत ज्यादा आती है। इससे पशु बीमार भी पड़ सकते हैं। इसीलिए समय पर उपाय करके मच्छर और मक्खी को पशुशाला से दूर कर देना चाहिए। पशु साल में अगर मच्छर या मक्खी रहते हैं तो दूध लगाने में भी दिक्कत होती है। जब भी दूध दुहने जाते हैं तो पशु को मच्छर और मक्खी काटने की वजह से हिलने लगते हैं, जिससे दूध गिर भी सकता है तो चलिए आपको बताते हैं क्या करना है जिससे इस तरह के कीड़े पशुशाला से दूर रहे।

पशुशाला से मच्छर-मक्खी भगाने के 3 उपाय

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार पशुशाला से मच्छर और मक्खी भगाने के उपाय जानिए-

  • गाय या भैंस का दूध लगाते समय अगर आपको मच्छर और मक्खी की समस्या ज्यादा आती है तो उस समय अंडे रखने वाले एक कैरेट का इस्तेमाल कर सकते हैं जो की कागज से बना हुआ होता है। उस कैरेट को दूध लगाते समय हल्का सा जलाना है और आग पकड़ लेने के बाद आग को दबाकर छोड़ देना है, जिससे उसमें से धुंआ निकले लौ नहीं, और फिर वह लंबे समय तक जलता रहेगा। बस उसमें से धुआं निकलेगा। जिससे जब आप दूध लगाएंगे तो आसपास हल्का धुआं रहेगा और दूध लगाने में आसानी होगी पशु को मच्छर या मक्खी नहीं काटेंगे।

यह भी पढ़े-घर में लगाएं चीनी का पेड़, हानिकारक चीनी को कहें टाटा बाय-बाय, चीनी से 30 गुना ज्यादा मीठा है इसका पत्ता, जानें पेड़ का नाम और इसे लगाने का तरीका

  • इसके अलावा नीम और तुलसी के पत्तों को 5 सेकंड के लिए उपला के साथ जलाकर छोड़ सकते हैं इससे भी राहत मिलती है। यह उपाय सुबह और शाम के समय कर देना चाहिए। पशुओं को मच्छर की समस्या से छुटकारा मिला रहता है।
  • पशुओं के आसपास यह घोल भी छिड़क सकते हैं। जिसे बनाने के लिए दो से तीन किलो शरीफा का पत्ता लेना है और 3 से 4 लीटर पानी में उबालना है। जब पानी 1 लीटर बच जाए तो उसे पशुओं के आसपास छिड़कना होता है। ऐसा एक सप्ताह तक करने से मच्छर की समस्या लगभग खत्म हो जाती है।

यह भी पढ़े-धान की खेती इस तरीके से करें प्रति एकड़ 45 क्विंटल तक मिलेगा उत्पादन, हर पौधे में निकलेंगे 45 कल्ले, जानिए कम खर्चे में बंपर उत्पादन कैसे पाए

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment