टमाटर की कीमत लगातार गिर रही है, जिससे किसानों को घाटा पर घाटा हो रहा है, लेकिन अब किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है-
टमाटर के किसानों को राहत की खबर
टमाटर की खेती करने वाले किसानों को कभी-कभी तो बहुत अच्छी कीमत मिलती है। जिसके कारण एक सीजन में ही वह लाखों की कमाई कर लेते हैं। लेकिन आपको बता दे कि इस समय टमाटर की कीमत गिर रही है। जिससे किसानों की लागत तक निकल नहीं पा रही है। लेकिन फिर भी किसान किसी भी कीमत पर बिक्री करने को तैयार है। कुछ किसान तो फसल फेकने पर मजबूर हो चुके हैं। क्योंकि मंडी तक ले जाने की तक की अच्छी कीमत नहीं मिल रही है।
लेकिन टमाटर के किसानों को राहत भरी खबर मिल रही है। आपको बता दे कि केंद्र सरकार ने को ऑपरेटिव एनसीसीएफ के द्वारा मार्केट इंटरवेंशन स्कीम के द्वारा मध्य प्रदेश में टमाटर रखने का स्टोरेज और ट्रांसपोर्टेशन पर काम करेंगे। कृषि मंत्री ने भी इसके लिए मंजूरी दी है, और जल्दी ही प्रदेश में काम शुरू हो जाएगा। टमाटर की खेती करने वाले किसानों को बढ़िया कीमत भी मिलेगी।

टमाटर, प्याज, आलू के किसानों को होगा लाभ
टमाटर, प्याज की खेती करने वाले किसानों को अब टमाटर की अच्छी कीमत मिल जाएगी। भले सरकार इसकी खरीदी एमएसपी पर नहीं करती है, फिर भी किसानों को नुकसान नहीं होगा। आपको बता दे की उत्पादक और उपभोक्ता राज्यों के बीच टमाटर प्याज आलू की कीमत में अंतर है, वहां उत्पादक राज्य से अन्य उपभोक्ता राज्यों तक फसल को पहचाने और उसे सुरक्षित रखना के लिए ऑपरेशनल कॉस्ट की प्रतिपूर्ति नेफेड और एचसीएफ जैसी सेंट्रल नोडल एजेंसी करेगी जिससे ग्राहक और किसान दोनों को फायदा होगा।
₹5 किलो पहुंची टमाटर की कीमत
टमाटर की कीमत इतनी ज्यादा गिर गई है की कहीं 3 तो कहीं ₹5 किलो टमाटर बिक रहा है। जी हां आपको बता दे की 10 ₹15 किलोग्राम टमाटर बाजार में लेकिन फॉर्म लेवल पर देखें तो 3 से ₹5 किलो पहुंच गया है। इस तरह उड़ीसा के गंजम जिले में टमाटर की कीमत गिरती जा रही है, और दिल्ली जैसे महानगर में हरी सब्जियों की कीमतें भी गिर रही है।