धान के किसान यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर अपनी फसल बेचना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। चलिए जानते हैं कि कहां, कैसे और कब तक पंजीयन किया जा सकता है।
खरीफ विपणन वर्ष 2025-26
मध्य प्रदेश में खरीफ सीजन में कई किसानों ने धान की खेती की है। कुछ किसानों ने ज्वार और बाजरा भी लगाया हुआ है। ऐसे किसानों के लिए जरूरी जानकारी है कि जिले के कलेक्टर द्वारा किसानों को पंजीयन के लिए आग्रह किया जा रहा है। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान का पंजीयन 15 सितंबर से शुरू हो रहा है। किसान 10 अक्टूबर तक पंजीयन करा सकते हैं। इसमें किसानों को निशुल्क और शुल्क देकर दोनों तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
निशुल्क पंजीयन के लिए कहां जाएं किसान?
न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान बेचने के लिए यदि किसान निशुल्क पंजीयन कराना चाहते हैं तो उन्हें ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और तहसील के सुविधा केंद्रों पर जाना चाहिए। यहां सहकारी समिति या सहकारी वितरण संस्थानों के केंद्रों पर भी निशुल्क पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
वहीं, यदि किसान शुल्क देकर पंजीयन कराना चाहते हैं तो इसके लिए एमपी ऑनलाइन किओस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र या फिर निजी साइबर कैफे में जा सकते हैं। कलेक्टर के अनुसार, पंजीयन व्यवस्था के लिए अधिकतम ₹50 तक शुल्क लिया जाएगा। इससे अधिक किसानों को भुगतान नहीं करना होगा।
धान की MSP और बोनस
धान की MSP ₹2,425 प्रति क्विंटल तय की गई है। इसके साथ ही किसानों को ₹175 बोनस के रूप में दिया जाएगा। इसके अलावा, धान उपार्जन करने वाले किसानों को ₹4,000 प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अतिरिक्त राशि भी दी जा रही है। इस तरह धान के किसानों को अच्छा मुनाफा होगा।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद