MP के धान, ज्वार, बाजरा के किसानों को MSP पर फसल की बिक्री करने के लिए पंजीयन करना होगा। तो चलिए बताते हैं, कब से कब तक और निशुल्क कैसे पंजीयन की सुविधा मिलेगी-
MP के किसानों के लिए बड़ी खबर
मध्य प्रदेश में धान, ज्वार, बाजरा की खेती अधिकतर किसानों ने की है। इन्हें अब MSP पर बिक्री करने के लिए पहले पंजीयन करना होगा। उसके बाद पंजीयन का सत्यापन होगा और फिर फसल की खरीदी शुरू होगी। समय पर फसल की खरीदी हो जाए, इसके लिए सरकार ने पंजीयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि 2025-26 के खरीफ विपणन में धान, ज्वार और बाजरा का उपार्जन करने के लिए MP के किसानों को 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2025 के बीच पंजीयन करना होगा।
जिला उपार्जन समिति ने किसानों से अपील की है कि समय पर पंजीयन करें, ताकि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल की बिक्री कर सकें और उन्हें फसल की उचित कीमत मिल सके।
निशुल्क पंजीयन के लिए यहां करें संपर्क
मध्य प्रदेश के किसान भाइयों, अगर फसल की बिक्री MSP पर करने के लिए निशुल्क पंजीयन कराना चाहते हैं तो ग्राम पंचायत कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय, सहकारी समिति या फिर सहकारी विपणन संस्था में संपर्क करें। वहां पर निशुल्क पंजीयन की सुविधा दी जा रही है।
लेकिन कभी-कभी किसानों को देर हो जाती है या फिर इन जगहों पर निशुल्क सुविधा मिलने के कारण भीड़ अधिक हो जाती है। ऐसे में किसान शुल्क देकर सुविधाजनक पंजीयन करना चाहते हैं। तो आप एमपी ऑनलाइन किओस्क सेंटर, लोक सेवा केंद्र, निजी साइबर कैफे या फिर कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर पंजीयन करवा सकते हैं। वहां पर ₹50 का शुल्क लगता है।
पंजीयन करने के लिए दस्तावेज़ रखें तैयार
पंजीयन करने के लिए किसानों को कुछ दस्तावेज सही-सही तैयार रखना होंगे। जैसे कि –
- आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
- आधार नंबर और मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
इससे किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वरना पंजीयन के दौरान दिक्कतें आ सकती हैं और भुगतान में भी समस्या हो सकती है।