MP के किसानों को कोदो-कुटकी की MSP और ₹1000 प्रति क्विंटल बोनस लेने के लिए 1 दिन का समय, जल्द करें पंजीयन

On: Thursday, October 23, 2025 6:00 PM
MP में कोदो-कुटकी की MSP पर खरीदी

MP के किसानों को कोदो-कुटकी MSP पर बेचने के लिए तथा उस पर मिल रहे बोनस का फायदा उठाने के लिए पंजीयन करना होगा, जिसकी अंतिम तारीख अब आ चुकी है।

MP में कोदो-कुटकी की MSP पर खरीदी

MP सरकार किसानों से कोदो-कुटकी की एमएसपी पर खरीदी कर रही है। कोदो-कुटकी का उत्पादन करने वाले जिलों के किसानों को फसल का उचित दाम और प्रोत्साहन राशि दोनों मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई मंत्री परिषद की बैठक में किसानों के हित में यह फैसला लिया गया है। कटनी जिले में पंजीयन के लिए 11 पंजीयन एवं उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। यहां पर लगभग 2800 हेक्टेयर भूमि में कोदो-कुटकी की खेती की गई है।

किसानों के पास सिर्फ एक दिन का समय

कोदो-कुटकी की MSP पर बिक्री करने तथा बोनस प्राप्त करने के लिए किसानों के पास अब केवल एक दिन का समय बचा है। दरअसल, पंजीयन की अंतिम तारीख 24 अक्टूबर 2025 है। इसलिए किसानों को जल्द से जल्द पंजीयन कर लेना चाहिए।

किसानों को पंजीयन की सुविधा ‘श्री अन्न प्रोत्साहन योजना’ के तहत मिल रही है। इस योजना के अंतर्गत सरकार पहली बार कोदो-कुटकी का उपार्जन समर्थन मूल्य पर करने जा रही है।

कोदो-कुटकी की MSP कितनी है?

कोदो और कुटकी की MSP (समर्थन मूल्य) की बात करें तो —

  • कोदो की कीमत ₹3500 प्रति क्विंटल है,
  • कुटकी की कीमत ₹2500 प्रति क्विंटल है।

इसके अतिरिक्त किसानों को ₹1000 प्रति क्विंटल का बोनस भी मिलेगा। इस प्रकार खरीफ विपणन सीजन 2025 में उत्पादित फसलों के लिए किसानों को अच्छा भाव मिल रहा है।

यह भी पढ़े- MP के किसान 24 अक्टूबर से करेंगे सोयाबीन की भावांतर योजना में बिक्री, कोई समस्या आए तो इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क, बना है कंट्रोल रूम