MP के सोयाबीन किसानों के लिए जरूरी खबर है। अगर आप फसल की कीमत गिरने पर नुकसान से बचना चाहते हैं, तो चलिए आपको भावांतर योजना के बारे में बताते हैं।
सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना
MP के सोयाबीन किसानों के लिए भावांतर योजना शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोयाबीन की फसल का उचित भाव मिलता है। यदि मंडी में कीमत कम मिलती है, तो भी किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित उचित मूल्य दिया जाएगा।
यदि सोयाबीन का विक्रय मूल्य एमएसपी से कम लेकिन मंडी मॉडल रेट से ज्यादा होता है, तो विक्रय मूल्य और एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को दी जाएगी। अगर एमएसपी और मंडी मॉडल रेट दोनों ही कम होते हैं, तो मंडी मॉडल रेट और एमएसपी के अंतर की राशि किसानों को प्रदान की जाएगी। बता दें कि 3 अक्टूबर से भावांतर योजना के तहत रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है, जो कि 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

24 अक्टूबर से शुरू होगी खरीदी
17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, 24 अक्टूबर से खरीदी शुरू हो जाएगी, जो कि 15 जनवरी 2026 तक चलेगी। इस दौरान मंडियों में सोयाबीन की खरीदी की जाएगी। बताया गया है कि किसानों को 5328 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिलेगा।
भावांतर भुगतान योजना के तहत यहां कराएं पंजीयन
यदि MP के सोयाबीन किसान भावांतर भुगतान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो 3 से 17 अक्टूबर के बीच में ई-उपार्जन पोर्टल, सीएससी, एमपी किसान ऐप या फिर पैक्स (PACS) में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पंजीयन के पश्चात ही योजना का लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि यह योजना ज्यादा से ज्यादा किसानों तक पहुंचे, इसके लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। 3 से 5 अक्टूबर तक हर जिले में बैठकें आयोजित की जाएंगी, जिससे सोयाबीन किसानों को इस योजना की पूरी जानकारी मिल सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद