लाल चंदन की खेती ने किसान को किया मालामाल। आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो मध्य प्रदेश के त्योंधरी में रहने वाले हैं। इनका नाम कृष्ण कुमार सिंह बघेल लाल है। यह किसान चंदन के पौधे और बीज तैयार करते हैं इनको विदेश में सप्लाई करते हैं। जिसके जरिए वह आज सालाना दो से तीन लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं। आइए जानते हैं उनकी सफलता के बारे में विस्तार से।
लाल चंदन की नर्सरी
किसान कृष्ण कुमार सिंह बघेल लाल सतना जिले के रामपुर बघेलाल ग्राम त्योंधरी के रहने वाले हैं। यहां मैहर में लाल चंदन की नर्सरी तैयार करते हैं और यहां के तैयार हुए पौधों को विदेशों में भेजा जाता है इसका बीज बेंगलुरु से आता है साथ ही जब यह पौधा उग जाता है तो इसको प्लास्टिक के पैकेट में पैक करके बेचा जाता है।
यह भी पढ़े: देश भर से गरीबी का होगा खात्मा! मोहन सरकार चलाएगी एक नया मिशन, जाने कैसे मिलेगा लोगों को इसका लाभ
लाल चंदन के पौधों की होती है विदेश में सप्लाई
किसान इन पौधों और बीजों को विदेशों में सप्लाई करते हैं साथ ही इनकी नर्सरी में तैयार किए हुए पौधों को दुनिया भर में भेजा जाता है। इन पौधों को पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, जर्मनी और वियतनाम जैसे देशों में सप्लाई किया जाता है जहां से अच्छी खासी मोटी रकम मिलती है।
यूट्यूब चैनल से होती है कमाई
किसान यूट्यूब के जरिए भी कमाई करते हैं। किसान खेती के बारे में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं जिसमें खेती के बारे में पूरी जानकारी दी जाती है जिसके चलते इनको अच्छी खासी कमाई होती है। आज के समय में किसान लाल चंदन की खेती के साथ-साथ यूट्यूब चैनल से भी लाखों रुपए की कमाई करते हैं।