चूहों ने घर में नाक में दम कर रखा है तो आप ये घरेलू उपाय से चूहों को हमेशा के लिए घर से बाहर भगा सकते है। तो चलिए जानते है कौन सा उपाय है।
घर में होगी चूहों की NO एंट्री
अक्सर लोग घर में चूहों से बहुत परेशान हो जाते है क्योकि चूहें घर में रखी चीजों को नुकसान पहुंचाते है चीजों को कुतर जाते है जिससे बहुत नुकसान होता है कई बार कुछ लोग चूहों को मारने के लिए दवाओं का इस्तेमाल करते है। जिसे चूहें खा कर किसी भी कोने में ऐसी जगह मर जाते है जहां से उन्हें ढूंढ़ कर निकालकर साफ करना मुश्किल हो जाता है और मरे हुए चूहे की बदबू से पूरे घर का वातावरण ख़राब हो जाता है। ऐसे में अगर आप चूहों को बिना मारे उनसे मुक्ति पाना चाहते है तो आप इस घरेलू उपाय का प्रयोग कर सकते है। ये एक सस्ता, सरल और असरदार उपाय है जो बहुत लाभकारी साबित होता है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

5 रुपए की ये चीज दिखाएगी अपना कमाल
घर, गोदाम, दुकान जैसी कई जगहों से चूहों को हमेशा के लिए भागने के लिए हम आपको बिस्किट, बेकिंग सोडा, विनेगर और सरसों के तेल के उपयोग से आप चूहों को हमेशा के लिए भगा सकते है। ये एक प्राकृतिक उत्कृष्ट तरीका है। बिस्किट और सरसों के तेल की महक चूहों को अपनी और आकर्षित करती है। जिससे चूहें इस विनेगर और बेकिंग सोडा वाले बिस्किट को खाने के लिये आते है और बेकिंग सोडा पेट के एसिड के साथ मिलकर गैस बनाता है जिससे चूहे को असहजता महसूस होती है और वह बेचैन होकर घर से बाहर की ओर भागते है। और दोबारा घर में कभी नहीं नहीं आते है।
कैसे करें उपयोग
इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक बिस्किट को लेना है उस में एक चम्मच बेकिंग सोडा, 3 बूंद सरसों का तेल और 3 बूंद विनेगर से बने पेस्ट को बिस्किट के ऊपर फैला-फैला कर लगा देना है। फिर इस बिस्किट को ऐसी जगह रखना है जहां चूहों का आना जाना ज्यादा होता है। ऐसा करने से चूहें मरेंगे भी नहीं और हमेशा के लिए घर में कभी नहीं आएंगे।
यह भी पढ़े गंदे से गंदे गैस चूल्हे को चंद मिनटों में चकाचक कर देगी ये Remedy पडोसी देखकर पूछेंगे कब खरीदा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद