नकली खाद बेचकर फिर किसानों को मूर्ख बनाने की तैयारी में थे यह लोग, कृषि मंत्री ने 80000 किलो नकली खाद में मारा छापा-
नकली खाद पर छापेमारी
अच्छी फसल लेने के लिए किसान समय-समय पर खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें इस समय किसान खरीफ फसलों की बुवाई में जुटे हुए हैं। जिसमें पहले किसान बेसल डोज में भी खाद का इस्तेमाल करते हैं। उसके बाद समय पर जमीन को उपजाऊ बनाने तथा पौधों को पोषण देने के लिए खाद का इस्तेमाल करते हैं। मगर ऐसे में अगर किसानों को नकली कर बेंच दी जाती है तो इससे जमीन खराब होती है, फसल को कोई फायदा नहीं होता।
बल्कि किसान को नुकसान होता है। जिसमें हाल ही में कई राज्यों में नकली खाद पकड़ी गई है। इसी कड़ी में एक बार फिर कृषि मंत्री द्वारा राजस्थान में 80000 किलो नकली खाद के गोदाम में छापा मारा गया है।
करोड़ों रुपए किसानों से लूटने की थी तैयारी
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा बीते दिन बीकानेर में बीछवाल में अवैध रूप से रखी नकली एक खाद पकड़ा गया है। जहां पर 468 क्विंटल नकली खाद का भंडार था। बताया जा रहा है कि इससे किसानों से करोड़ों रुपए लिए जा सकते थे। यह गुजरात में बनाई गई थी और अवैध रूप से इसका भंडारण किया गया था। यहां पर खाद कंपनी थैली रखी थे जिसमें नकली खाद भरी हुई थी।
इस खाद बनाने वाली कंपनी का कर्मचारी था शामिल
इस तरह करोड़ो रु नकली खाद बनाकर बेचना इतना आसान तो नहीं होता अगर कोई बड़ा इंसान इसमें शामिल ना हो। बता दे कि यह नकली खाद बीछवाल में सरकारी गोदाम में जांच के दौरान खाद कम्पनियों के कई थैले मिले है, जिसमें प्लॉट संख्या एफ 27 बी, द्वितीय फेज बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में किराए के गोदाम से गोदारा एग्रो एजेंसी, नई अनाज मंडी के तरफ से रखा गया ग्रीन अर्थ एग्रो केमिकल्स जूनागढ़, गुजरात के द्वारा बना विभिन्न बायो स्टीमूलेंट पाया गया है।
जिसमें बताया जा रहा है कि इफको का कर्मचारी और कॉन्ट्रेक्टर निकित लाम्बा नकली उत्पाद तैयार करने में शामिल थे। लेकिन इनका करोड़ो कमाने का सपना टूट गया। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने नकली खाद कंपनी पर अचानक छापा दिया। जिसके बाद हड़कंप मच गया। अब हर जगह इसकी चर्चा है। जिसमें किसानों को एक बार फिर खाद को लेकर चिंता हो गई।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद












