प्याज का कंद होगा डबल, खुदाई के 10 दिन पहले करें ड्रम का जुगाड़, Video में देखें कैसे

प्याज का कंद बड़ा करना चाहते है तो चलिए आपको इस लेख में कमाल का जुगाड़ दिखाते है-

प्याज की खेती

प्याज की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा है। लेकिन प्याज का कंद बड़ा होगा, प्याज की गुणवत्ता अच्छी होगी, तभी उन्हें कीमत अच्छी मिलेगी। तब अगर किसान प्याज की अच्छी कीमत लेना चाहते तो चलिए आपको एक वायरल ड्रम का जुगाड़ दिखाते है, जिससे प्याज के कंद का आकार डबल करने का दावा किया जा रहा है। यह जुगाड़ सोशल मिडिया पर छाया हुआ है।

प्याज का कंद बड़ा करने का जुगाड़

प्याज की अच्छी फसल के लिए किसान को शुरुआत से ध्यान रखना पड़ता है। जैसे कि खेत की तैयारी, रोपाई की तकनीक, सिंचाई, गुड़ाई, खाद, आदि। जिससे फसल अच्छी होती है। लेकिन खेती किसानी से जुड़े कुछ जुगाड़ समय-समय पर वायरल होते है। जिसमें प्याज के कंद बड़े करने का का एक जुगाड़ इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। इसमें बताया जा रहा हैं कि प्याज की खुदाई के करीब 10 दिन पहले अगर फसल के ऊपर ड्रम चला दिया जाता है तो उससे कंद के आकार बड़े होते है।

क्योंकि फसल की पूरी ऊर्जा फिर कंद को बड़ा करने में जाता है। जिससे पत्तियां बड़ी नहीं होती है। चलिए अब नीचे लगे वीडियो में देखते हैं यह जुगाड़ कैसे काम करता है।

यह भी पढ़े- बिना मेहनत फटाफट होगी लहसुन की बुवाई, यह देसी जुगाड़ है जबरदस्त, Video में देखें इसे बनाने का तरीका

नीचे लगे वीडियो में देखे

नीचे लगे वीडियो को प्ले करके देख सकते है, यह जुगाड़ कैसे करें। आपको बता दे कि इस तरह का जुगाड़ कई फसलों में किया जाता है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े- एक एकड़ से 60 दिन में 1 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लेना है तो यह सब्जी लगाए और 1 महीने में लखपति बन जाए

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद