Gardening tips: अमरूद के पौधे में डालें ये सफ़ेद चीज, अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जाएगी अमरूद की हर डाल कीड़ों से भी मिलेगा छुटकारा, जाने कौन-सी चीज है।
गुच्छों में फलों से लद जाएगी अमरूद की हर डाल
आज हम आपको एक ऐसी चमत्कारी सफ़ेद चीज के बारे में बता रहे है जिसको अमरूद के पौधे में डालने से पौधे में फलों का उत्पादन बढ़ जाता है साथ ही साथ फलों में इल्ली वाले कीड़े लगने से भी छुटकारा मिल जाता है अक्सर कुछ लोगों के बगीचे में लगे अमरूद के पेड़ में फल तो आते है लेकिन फलों में इल्ली वाले कीड़े लग जाते है जिससे सारे अमरूद के फल बेकार हो जाते है और खाने लायक नहीं बचते है। इस चीज को अमरूद के पौधे में डालने से फलों में कीड़े कभी नहीं लगते है और अमरूद की मिठास भी कई गुना बढ़ जाती है तो चलिए जानते है कौन सी सफ़ेद चीज है जिसको अमरूद के पौधे में डालना चाहिए।
अमरूद के पौधे में डालें ये सफ़ेद चीज
हम अमरूद के पौधे में डालने के लिए चूने की बात कर रहे है। अमरूद के पौधे में चूना डालने से कई सारे फ़ायदे होते है। चूने में कैल्शियम और मैग्नीशियम होता है जो मिट्टी की अम्लता को कम करता है जिससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ती है और पौधे को पूरा पोषण मिलता है चूना कीटों और बीमारियों से लड़ने में बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है। अमरूद के पौधे में चूना डालने से फलों का उत्पादन बहुत बढ़ता है साथ में फलों में इल्ली वाले कीड़े भी नहीं लगते है। इसलिए अमरूद के पौधे में चूना का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए जिससे ढेरों लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें इस्तेमाल
अमरूद के पौधे में चूना का इस्तेमाल बहुत उपयोगी, लाभकारी और असरदार साबित होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको चूना को पाउडर के रूप में बना लेना है फिर एक छोटा चम्मच पाउडर को मिट्टी में मिलकर पौधे की मिट्टी में उपर से अच्छे से डाल देना है आप पानी में चूना का पाउडर मिलाकर भी पौधे में डाल सकते है या फिर लिखने वाली चॉक का भी इस्तेमाल कर सकते है। ऐसा करने से पौधे में बहुत फायदे देखने को मिलते है।