नींबू के पौधे में डालें 5 रु की ये चमत्कारी चीज, अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जाएगा पौधा और दोगुना तेजी से होगी पौधे की ग्रोथ, जाने नाम और काम
नींबू के पौधे में डालें 5 रूपए की ये चीज
आज हम आपको नींबू के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो बहुत ज्यादा लाभकारी और असरदार साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण भरपूर मात्रा में में मौजूद होते है जो नींबू के पौधे में फलों का उत्पादन को बढ़ाते है। अक्सर कुछ लोगों के नींबू के पौधे में कई सालों तक फल नहीं आते है। ऐसे में परेशान होने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है क्योकि ये 5 रूपए की चीज को जैसे ही आप अपने पौधे में डालेंगे तो पत्तियों से ज्यादा फल आना शुरू हो जाएंगे तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
अनगिनत गुच्छों में फलों से लद जाएगा पौधा
हम आपको नींबू के पौधे में डालने के लिए सरसों की खली के बारे में बता रहे है सरसों की खली नींबू के पौधे के लिए बहुत असरदार और फायदेमंद होती है सरसों की खली एक नेचुरल खाद होती है और ये बहुत ही आसानी से बाजार में मिल जाती है सरसों की खली में नाइट्रोजन, फ़ॉस्फ़ोरस, पोटैशियम, और सल्फ़र जैसे पोषक तत्व होते है जो नींबू के पौधे को पूरा पोषण देते है जिससे पौधे में फलों की पैदावार बढ़ती है और ग्रोथ अच्छी होती है सरसों की खली का इस्तेमाल नींबू के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें इस्तेमाल
नींबू के पौधे में सरसों की खली का इस्तेमाल बहुत उपयोगी और असरदार साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए 200 ग्राम सरसों की खली लेना है और इसे 3 लीटर पानी में मिलाना है और इसे रातभर के लिए ढककर छोड़ देना है। फिर नींबू के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है और महीने में एक बार नींबू के पौधे में सरसों की खली वाला पानी थोड़ा-थोड़ा डालना है। ऐसा करने से पौधे को पोषण मिलते है और नींबू के पौधे में ढेरों गुच्छों में फल लगना शुरू हो जाते है।