मोगरे के पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए और पौधे को कीटरोग से बचाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
मोगरे के पौधे में पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे फूल
अक्सर मोगरे के पौधे में फूलों की पैदावार दिन प्रति दिन घटती रहती है क्योकि पौधे में पोषक तत्व की कमी होने लगती है पौधे में पोषक तत्व की कमी से फूल खिलना बहुत कम हो जाते है कई बार पौधे में चूहे, चीटियों और गिलहरी का भी अटैक हुआ होता है जिससे पौधा खराब होने लगता है आज हम आपको एक ऐसे चीज के बारे में बता रहे है जिसकी सुगंध से चूहे, चीटियों और गलहरियाँ पौधे से कोसों दूर रहेंगी। ये चीज न केवल पौधे को कीट रोग फंगस से दूर रखती है बल्कि पौधे की ग्रोथ और फूलों की उपज को भी बढ़ावा देती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको कपूर के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में काम करता है। कपूर की तेज सुगंध मोगरे के पौधे को कीटों से दूर रखने में मदद करती है। कपूर में मौजूद तत्व पौधे में फूलों की संख्या को भी बढ़ाने का काम करते है ये मिट्टी की संरचना में सुधार करते है कपूर का उपयोग मिट्टी की उर्वरता में सुधार और पौधे के विकास को बढ़ावा देने के लिए भी किया जा सकता है। इसलिए मोगरे के पौधे में कपूर का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में कपूर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2 कपूर के टुकड़ो को पौधे की मिट्टी के ऊपर रख देना है ऐसा करने से इसकी तेज महक कीटों, चींटियों, चूहों को पौधे के आस पास नहीं आने देगी। इसका उपयोग हफ्ते में एकबार पौधे में कर सकते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद













