Gardening tips: मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज, निकलने लगेगी हरी-हरी पत्तियां अनगिनत पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम और काम

Gardening tips: मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज, निकलने लगेगी हरी-हरी पत्तियां अनगिनत पत्तियों से लद जाएगी बेल, जाने नाम और काम।

मनी प्लांट में निकलने लगेगी हरी-हरी पत्तियां

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शोक होता है आज हम आपको मनी प्लांट को हरा भरा और घना बनाने के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है। इस चीज में कई पोषक तत्व होते है जो मनी प्लांट की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने के लिए बहुत असरदार साबित होते है। ये चीज आपके घर के किचन में ही मौजूद होती है बस आपको इसका इस्तेमाल सही तरीके से पौधे में करना है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: स्नेक प्लांट की 1 पत्ती से उगेंगे स्नेक प्लांट के 3 पौधे, फ्री में हो जाएगा काम घर की सुंदरता में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने पौधा लगाने का तरीका

मनी प्लांट में डालें किचन में रखी ये चीज

हम आपको मनी प्लांट में डालने के लिए कॉफी पाउडर के बारे में बता रहे है कॉफी पाउडर मनी प्लांट के लिए बहुत गुणकारी साबित होता है। कॉफ़ी पाउडर में नाइट्रोजन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते है ये तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने में बहुत ज्यादा मददगार होते है। कॉफ़ी पाउडर से बनी लिक्विड खाद को मनी प्लांट में डालने से पौधे की बेल तेज़ी से बढ़ती है। मनी प्लांट में कॉफ़ी पाउडर की लिक्विड खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

मनी प्लांट के लिए कॉफ़ी पाउडर की लिक्विड खाद बहुत लाभकारी और उपयोगी होती है इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पहले एक लीटर पानी में एक चम्मच कॉफ़ी पाउडर को डालकर अच्छी तरह से मिलाना है। फिर इसे मनी प्लांट की जड़ में डालना है इसका इस्तेमाल सिर्फ महीने में 2 बार ही करना है ऐसा करने से पौधे में नई हरी-हरी पत्तियां निकल आएगी और मनी प्लांट की बेल अनगिनत पत्तियों से लद जाएगी। मनी प्लांट को धूप की जरूरत होती है इसलिए इसके पौधे को धूप वाली जगह पर रखना चाहिए।

यह भी पढ़े टमाटर के पौधे में डालें एक चम्मच ये चमत्कारी चीज, अनगिनत फलों से झूल जाएगा पौधा घर में ही होगी टमाटर की खेती, जाने कौन-सी चीज है

Leave a Comment