Gardening tips: गुड़हल के पौधे में एकबार डालें ये चीज और पाएं महीनेभर तक अनगिनत फूल, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

गुड़हल के पौधे में मिलीबग और कीट से छुटकारा पाने के लिए अच्छे फर्टिलाइजर का उपयोग करना बहुत जरुरी काम होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सा फर्टिलाइजर पौधे को देना चाहिए।

गुड़हल के पौधे में महीनेभर तक आएंगे ढेरों फूल

गुड़हल के पौधे में ज्यादा फूल पाने के लिए पौधे को अच्छी खाद देना बहुत जरुरी होता है अच्छी खाद से न लेवल अधिक फूलों की उपज मिलती है बल्कि पौधे की ग्रोथ भी तेजी से होती है और पौधा स्वस्थ रोगमुक्त रहता है आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बया रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देती है जिससे पौधा तेजी से बढ़ता है और पौधे में मिलीबग कीट नहीं लगते है ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसका उपयोग गुड़हल के पौधे में जरूर करना चाहिए।

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको बोन मील के बारे में बता रहे है बोन मील फास्फोरस का एक अच्छा स्रोत है जो पौधे की जड़ों और फूलों के विकास के लिए बहुत जरुरी होता है। गुड़हल के पौधे में बोन मील डालने से पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलते है और पौधा स्वस्थ मजबूत रहता है बोन मील मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने और मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाने में भी मदद करती है। इसके अलावा गुड़हल के पौधे में गोबर की खाद भी जरूर डालनी चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में बोन मील का उपयोग बहुत ज्यादा लाभकारी और प्रभावी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले गुड़हल के पौधे की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर बोन मील के पाउडर को पीसकर मिट्टी में मिलाना है आपको बता दें अलग-अलग पौधों की अलग-अलग आवश्यकताओं होती है इसलिए बोन मील का उपयोग करने से पहले पौधे की उम्र और प्रकार को ध्यान में रखें और इसका उपयोग पौधे में सिर्फ महीने में एकबार ही करना है ऐसा करने से पौधे को पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में फूल बहुत ज्यादा मात्रा में खिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियीं में अपराजिता की जड़ में एक गिलास डालें ये चीज, पौधे की डाली-डाली अनगिनत फूलों से लद जाएगी, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment