ये तरल उर्वरक तुलसी के पौधे को हरा भरा करने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।
सूखा तुलसी का पौधा भी होगा हरा-भरा
गर्मियों के मौसम में तुलसी के पौधे को पोषक तत्व से भरपूर खाद की जरूरत होती है क्योकि इस मौसम में तेज गर्मी के प्रभाव से पौधा सूखने और मुरझाने लगता है आज हम आपको पौधे के लिए एक ऐसे तरल उर्वरक के बारे में बता रहे है जो पौधे ठंडक प्रदान करता है जिससे पौधा गर्मी को सहन करके हरा भरा रहता है इस लिक्विड खाद को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन से लिक्विड खाद है।

तुलसी के पौधे में डालें ये चीज
तुलसी के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, चाय पत्ती और दही से बनी लिक्विड खाद के बारे में बता रहे है केले के छिलके में बहुत ज्यादा मात्रा में पोटेशियम मौजूद होता है जो पौधे की पत्तियों को हरा भरा करता है चाय पत्ती में नाइट्रोजन, मेग्नेशियम और पोटेशियम के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है। चाय पत्ती की गुणवत्ता में भी सुधार करती है दही तुलसी के पौधे को ठंडक प्रदान करता है जिससे पौधे में गर्म हवा लू का असर नहीं पड़ता है। इन तीनों चीजों से बनी लिक्विड खाद का उपयोग पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
तुलसी के पौधे में केले के छिलके, चाय पत्ती और दही से बनी लिक्विड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक केले का छिलका एक चम्मच चाय पत्ती और एक चम्मच दही को डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इसके पानी को छानकर तुलसी के पौधे की मिट्टी में डालना है। ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में हरी भरी नई पत्तियां आएंगी। इस खाद का उपयोग पौधे में महीने में एकबार पौधे में करना है।