ये सीक्रेट चीज गुलाब के पौधे में फूलों की उपज और गुणवत्ता बढ़ाने के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को लंबे समय से पोषक तत्व प्रदान करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।
कम देखरेख के भी सैकड़ों फूल देगा गुलाब का पौधा
अक्सर कुछ लोगों को गार्डेनिंग बहुत शोक होता है और अपने घर के बगीचे में तरह तरह के फूलों के पौधे लगाना पसंद करते है कई बार गुलाब के पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते है आज हम आपको गुलाब के पौधे के लिए एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत असरदार और लाभकारी साबित होती है इस चीज में कई पोषक तत्व के गुण होते है जो गुलाब के पौधे को लंबे समय तक भरपूर पोषण देते है जिससे पौधे को दूसरी कोई खाद देने की जरूरत ही नहीं पड़ती है ये चीज पौधे में फूलों की संख्या को कई गुना मात्रा में बड़ा देती है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज
गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको न्यूट्रिपोट टेबलेट के बारे में बता रहे है न्यूट्रिपोट फ्लोरेट एक विशेष प्रकार का उर्वरक है जो फूलों को प्रेरित करने और पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। न्यूट्रिपोट टेबलेट मैक्रो और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, अमीनो एसिड, फुल्विक एसिड और फूल बढ़ाने वाले कारक शामिल है। जो गुलाब के पौधे में फूलों की मात्रा और गुणवत्ता को बढ़ाते है न्यूट्रिपोट एक गोली के रूप में आता है। ये उर्वरक पौधे के लिए आवश्यक सभी मुख्य और सूक्ष्म पोषक तत्वों का एक संतुलित मिश्रण प्रदान करता है। गुलाब के पौधे में न्यूट्रिपोट टेबलेट का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
गुलाब के पौधे में न्यूट्रिपोट टेबलेट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक न्यूट्रिपोट टेबलेट को गुलाब के पौधे की मिट्टी में दबा देना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा दो महीने तक फूल प्रदान रहेगा। इसका उपयोग 2 महीने में एकबार गुलाब के पौधे में कर सकते है।