Gardening Tips: मनी प्लांट में डालें ये एक चीज, बरसात में कीड़े लगने की समस्या से मिलेगा छुटकारा हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा

On: Saturday, July 12, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: मनी प्लांट में डालें ये एक चीज, बरसात में कीड़े लगने की समस्या से मिलेगा छुटकारा हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा

मनी प्लांट को कीटों से बचाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को स्वस्थ रखते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है कौन सी चीज है।

हरी भरी पत्तियों से घना होगा मनी प्लांट

अक्सर कुछ लोगों के मनी प्लांट में बरसात में मौसम में कीड़े लगने का बहुत खतरा होता है ऐसे में पौधे को हेल्दी रखने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी और असरदार साबित होती है ये चीज आपको आपके घर के किचन में ही आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को पोषण देते है ये न केवल पौधे को कीटों से बचाती है बल्कि पौधे की जड़ों को स्वस्थ बनाती है जिससे मनी प्लांट की ग्रोथ तेजी से होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बेलपत्र के पौधे में एक चम्मच डालें किचन में रखी ये चीज, हरा भरा खूब सारी पत्तियों से घना होगा पौधा सावन में मार्केट से नहीं खरीदना पड़ेगी पत्तियां

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको दालचीनी के बारे में बता रहे है दालचीनी एक प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन और कीटनाशक के रूप में काम करती है। दालचीनी में भरपूर मात्रा में एंटीफंगल गुण होते है जो पौधे को फंगल संक्रमण और इन्फेक्शन से बचाते है दालचीनी की तेज गंध कुछ कीटों और चीटियों को पसंद नहीं होती है जिससे वह पौधे के आस पास भी नहीं आते है। इसके अलावा बरसात के मौसम में पौधे को ज्यादा बारिश के पानी नहीं रखना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में दालचीनी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक चम्मच दालचीनी पाउडर को एक गिलास पानी में घोलकर मिट्टी में डालना है या फिर इसे सीधे मिट्टी में छिड़क भी सकते है। ऐसा करने से पौधे में कीट नहीं लगेंगे जिससे पौधा हरा भरा रहेगा और पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ेगी। इसका उपयोग पौधे में आप महीने में 2 बार कर सकते है जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: मोगरा के पौधे में लगेंगे चमचमाते अनगिनत फूल, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

Leave a Comment