ये एक गोली मनी प्लांट के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को भरपूर नूट्रिशन देते है तो चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार से जानते है कौन सी गोली है।
हरी भरी पत्तियों से घना होगा मनी प्लांट
अक्सर कुछ लोगों का मनी प्लांट अच्छे से ग्रो नहीं हो पाता है जिससे पौधे में नई पत्तियों का भी विकास नहीं होता है आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऐसी जादुई टेबलेट के बारे में बता रहे है जो पौधे को भरपूर पोषण देती है अक्सर लोग बाहर छुट्टी पर जाते है लेकिन उन्हें अपने पेड़ पौधे की चिंता सताती रहती है की बिना पानी खाद के पौधे सुख तो नहीं रहे होंगे इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ये गोली बहुत फायदेमंद साबित होती है ये गोली आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसका उपयोग मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।

मनी प्लांट में डालें ये चीज
मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको न्यूट्रीपोट टेबलेट के बारे में बता रहे है ये एक विशेष प्राकृतिक उत्पाद है जो गमले में लगे मनी प्लांट की मिट्टी को नमीयुक्त बनाए रखता है और भरपूर पोषण देता है। ये एक मृदा सम्मिलित टैबलेट है जिसमें पौधे का भोजन और मृदा कंडीशनर होते है। संतुलित भोजन, जड़ वृद्धि बढ़ाने वाले और मिट्टी के कंडीशनर संयुक्त होने पर पौधे को त्वरित हरियाली, विकास का अनुभव होता है। ये गोली मिट्टी में पानी को धीरे-धीरे रिलीज करती है जिससे पौधे को लंबे समय तक पानी मिलता रहता है।
कैसे करें उपयोग
मनी प्लांट में न्यूट्रीपोट टेबलेट का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक न्यूट्रीपोट टेबलेट को पौधे की मिट्टी में पूरी तरह से दबा देना है ताकि वह मिट्टी के संपर्क में रहे। फिर ऊपर से पानी की सिंचाई कर देनी है ऐसा करने से पौधे को लंबे समय से तक पानी और पोषण प्राप्त होता रहेगा जिससे पौधे को बार बार पानी देने की झंझट नहीं रहेगी। ऐसा करने से मनी प्लांट की बेल तेजी से बढ़ेगी और बेल में नई नई पत्तियां भी आने लगेगी।