Agriculture tips: गन्ने के पौधों में डालें ये चमत्कारी चीज डबल स्पीड से कल्लों की संख्या में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने

On: Monday, May 19, 2025 1:58 PM
Agriculture tips: गन्ने के पौधों में डालें ये चमत्कारी चीज डबल स्पीड से कल्लों की संख्या में होगी बेशुमार वृद्धि, जाने

ये चीज गन्ने की फसल के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देने का काम करते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

डबल स्पीड से बढ़ेंगे गन्ने के कल्ले

गन्ने की खेती बहुत लाभकारी होती है मार्च-अप्रैल में गन्ने की बुवाई करने के बाद गन्ने की खेती में कल्ले या फुटान लगभग 40 दिन के बाद निकलने लगते है और ये प्रक्रिया लगभग 120 दिनों तक जारी रहती है कल्लों की संख्या बढ़ाने के लिए आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो गन्ने की खेती के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है जिससे पैदावार भी जबरदस्त होती है।

यह भी पढ़े पूरे साल में सिर्फ 2 महीने आता है ये फल, मार्केट में है खूब डिमांड खेती से आएंगे लाखों रूपए बन जायेंग धन्ना सेठ, जाने नाम

गन्ने के पौधों में डालें ये चीज

गन्ने के पौधों में डालने के लिए हम आपको ह्युमिक एसिड के बारे में बता रहे है ये मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है और पौधों की जड़ विकास को बढ़ावा देता है ह्युमिक एसिड गन्ने के पौधों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उन्हें बीमारियों से मुक्त रखता है ये पौधों को पोषक तत्वों को बेहतर ढंग से अवशोषित करने में मदद करता है। ह्युमिक एसिड मिट्टी की कार्बनिक पदार्थ की मात्रा बढ़ाता है जिससे मिट्टी की संरचना और गुणवत्ता में सुधार होता है और पानी और पोषक तत्वों को बनाए रखने की क्षमता बढ़ती है ह्युमिक एसिड में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में कल्लों की संख्या बढ़ाने में लाभकारी साबित होते है।

कैसे करें उपयोग

गन्ने की खेती में ह्युमिक एसिड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है ह्युमिक एसिड का उपयोग करने के लिए 10 लीटर पानी में 5 चम्मच ह्युमिक एसिड को मिलाकर पौधे में छिड़काव करना चाहिए। ऐसा करने से पौधों को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे कल्ले अधिक संख्या में आएंगे। ह्युमिक एसिड को सिंचाई के पानी में भी मिलाकर फसलों में छिड़काव कर सकते है।

नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 3 चमत्कारी चीज, 45 डिग्री तापमान में भी हरी-भरी-घनी रहेगी तुलसी, जाने नाम


Leave a Comment