Gardening tips: ‘नजर उतारने’ की आ जाएगी नौबत, गुड़हल के पौधे में डाले ये जादुई खाद, पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल खिले नजर आएंगे

Gardening tips: ‘नजर उतारने’ की आ जाएगी नौबत, गुड़हल के पौधे में डाले ये जादुई खाद, पौधे में पत्तियों से ज्यादा फूल खिले नजर आएंगे।

गुड़हल के पौधे में ‘नजर उतारने’ की आ जाएगी नौबत

गुड़हल का फूल बहुत ज्यादा सुंदर और मनमोहक होता है गुड़हल का फूल ज्यादा तर देवी माता पर चढ़ाया जाता है और अक्टूबर में नवरात्री भी आ रही है इसलिए आज हम आपको गुड़हल के पौधे के लिए एक ऐसी जादुई खाद के बारे में बता रहे है जिसको गुड़हल के पौधे में डालने से पत्तियों से ज्यादा खिले हुए फूल नजर आने लगेंगे और आप नवरात्री के हर दिन माता को ढेरों गुड़हल के फूल भी चढ़ा सकते है। ये खाद गुड़हल के पौधे के लिए सबसे ज्यादा बेस्ट और फ़ायदेमदं साबित होती है तो चलिए जानते है कौन-सी खाद है।

यह भी पढ़े Vastu tips: भूलकर भी इस दिशा में न लगाएं तुलसी का पौधा, घर में आ जाएगी कंगाली समेत ढेरों परेशानियां, जाने पौधा लगाने की सही दिशा

गुड़हल के पौधे में डाले ये जादुई खाद

आज हम गुड़हल के पौधे में डालने के लिए जिस खाद की बात कर रहे है उस खाद को आप अपने घर में ही तैयार कर सकते है। इस खाद में आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गुड़हल के पौधे में गोबर और नीम की खली की खाद को डालना चाहिए। गोबर और नीम की खली की खाद गुड़हल के लिए पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। गुड़हल के पौधे में आप केले और प्याज के छिलके की खाद का इस्तेमाल भी कर सकते है केले और प्याज के छिलके को अक्सर आप सभी कचरे में फेंक देते होंगे लेकिन केले और प्याज में कई पोषक तत्वों के गुण मौजूद होते है जो गुड़हल के पौधे की वृद्धि लिए बहुत अच्छे माने जाते है। ये दोनों ही खाद को गुड़हल के पौधे में डालने से पौधे में ढेरों फूल खिलने लगते है।

कैसे करे इस्तेमाल

गुड़हल के पौधे में इस खाद को डालने से पहले मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई करें। उसके बाद इस खाद को मिट्टी में अच्छे से डाले और पानी की हल्की-हल्की सिंचाई करें जिससे खाद मिट्टी में अच्छे से जमे और उसके तत्व जड़ों तक आसानी से पहुंच सकें। गुड़हल के पौधे में इस खाद का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अक्टूबर में बो लें इन सब्जियों के बीज, विंटर सीजन आने तक पौधों में मिलेगी ढेरों लदी हुई फ्रेश सब्जियां, जाने कौन-सी सब्जी है

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद