आम के पेड़ में बौर आने के बाद कीट रोग का बहुत आतंक मचने लगता है जिससे फलों के बंपर उत्पादन में गिरावट आती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है इन कीट रोग से बचने के उपाय क्या है।
आम के पेड़ की जड़ में डालें ये उर्वरक
आम के पेड़ को देखभाल के साथ अच्छे कीटनाशक उर्वरक की जरूरत भी होती है आम के पेड़ में मजंर आने के बाद कीट रोग का आतंक और तेजी से बढ़ने लगता है जिससे फलों की पैदावार में नुकसान पहुंच सकता है आम के पेड़ में कीट-रोग से बचाव के आज हम आपको एक ऐसे उर्वरक के बारे में बता रहे है जो कीट-रोग समेत दीमक को जड़ से खत्म करने के लिए फायदेमंद और असरदार साबित होता है इसमें कई तत्व के गुण होते है जो आम के पेड़ में लगी दीमक का भी नामोनिशान खत्म कर देते है तो चलिए जानते है कौन सा उर्वरक है।

आम के पेड़ से छूमंतर हो जाएंगे कीट-रोग
आम के पेड़ में डालने के लिए हम आपको क्लोरोपायरीफॉस उर्वरक के बारे में बता रहे है क्लोरोपायरीफॉस एक बेहद असरदार कीटनाशक उर्वरक है। इसका इस्तेमाल मिट्टी के कीड़ों, दीमक, चूसने वाले कीटों और काटने वाले कीड़ों की कुछ प्रजातियों को जड़ से खत्म करने के लिए किया जाता है। आम की फसल को कीट रोग और दीमक से सुरक्षित रखने के लिए क्लोरोपायरीफॉस का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
आम के पेड़ में क्लोरोपायरीफॉस कीटनाशक उर्वरक का उपयोग बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 2-4 ml क्लोरोपायरीफॉस को एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से घोलना है और फिर आम के पेड़ की जड़ के पास की मिट्टी को खुरपी से खोद कर जड़ के पास इस घोल को डालना है। ऐसा करने से आम के पेड़ में लगी दीमक और कीट रोग जड़ से खत्म हो जाते है और आम के पेड़ मंजर से लद जाते है।
नोट: इस रिपोर्ट में दी गई जानकारी किसानों के निजी अनुभवों और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध इंटरनेट स्रोतों पर आधारित है। किसी भी जानकारी का उपयोग करने से पहले कृषि विशेषज्ञों से परामर्श अवश्य करें।