किचन गार्डनिंग के शौकीन लोग करेले की बेल में अनगिनत करेले लगे देखना चाहते है तो ये फर्टिलाइजर पौधे में पहले डालें। जिससे बेल में करेलों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी।
करेले की बेल में लटकेंगे ढेर सारे करेले
आज कल लोगों में किचन गार्डनिंग का क्रेज दिन प्रति दिन बहुत बढ़ रहा है कई लोग बेल वर्गीय सब्जियां लगाना बहुत पसंद करते है कई बार कुछ लोगों की करेले की बेल में फल छोटे रह जाते है और छोटी अवस्था में ही पककर लाल हो जाते है ऐसे में केरेले की उपज नहीं मिल पाती है। हम आपको 2 ऐसे चीजों के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत ज्यादा लध्याक होती है। इन चीजों से बनी खाद करेले के पौधे में फलों की उपज को बढ़ाने के साथ साइज और गुणवत्ता को भी बढ़ाती है जिससे पौधे में फल अधिक संख्या में आते है और उपज अच्छी मिलती है।

मिट्टी में एकबार डालें ये 2 चीजें
करेले के पौधे में डालने के लिए आलू और फिटकरी से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक और प्रभावी खाद के रूप में कार्य करती है। आलू की खाद मिट्टी की उर्वरता और जल धारण करने की क्षमता को बढ़ाती है आलू में कैल्शियम, फास्फोरस, पोटैशियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स पाए जाते है जो करेले के पौधे में फलों की पैदावार को बढ़ाने में मदद करते है।करेले के पौधे में ज्यादा फूल और फल पाने के लिए पोटेशियम की काफी जरूरत होती है इसमें माइक्रोन्यूट्रिएंट भी मौजूद होते है जो बेल की वृद्धि को बढ़ाते है। फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट की मात्रा अच्छी होती है जो मिट्टी की गुणवत्ता को सुधरता है। फिटकरी करेले के फलों को कीटों और बिमारियों से बचाती है ये एक भी करेले को खराब नहीं होने देती है
आलू और फिटकरी की खाद
करेले के पौधे के लिए आलू और फिटकरी की खाद को बनाने के लिए सबसे पहले एक 100 ग्राम का आलू ले लेना है उसे पीसकर पेस्ट बना लेना है फिर 2 ग्राम फिटकरी पाउडर को 2.5 लीटर पानी में डायलूट कर लेना है और उसमे सरसों की खली के घोल और पीसे हुए आलू के पेस्ट को भी डालकर अच्छे से मिला लेना है इस तरल उर्वरक को पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से करेले की बेल में भयंकर फ्लावरिंग और फ्रूटिंग होगी। जिससे अधिक मात्रा में बेल में करेले लटकेंगे। करेले की बेल तेजी से बढ़ती है इसलिए बेल को सहारा देने के लिए मचान बनाना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद