Gardening Tips: तोरई के पौधे में डालें ये 10 रूपए की चीज, अनगिनत तोरई से लद जाएगी बेल एक भी फल नहीं झड़ेगा, जाने नाम

On: Friday, May 9, 2025 1:00 PM

ये चीज तोरई के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है इसमें मौजूद पोषक तत्व पौधे को कीट रोग से मुक्त रखते है जिससे तोरई की पैदावार जबरदस्त होती है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

अनगिनत तोरई से लद जाएगी बेल

अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का बहुत शौक होता है और घर के बगीचे या छत में सब्जियों के पौधे लगाना बहुत पसंद करते है कई बार तोरई के पौधे में फूल झड़ने, फलों में रोग लगने की समस्या बहुत देखने को मिलती है ऐसे में तोरई की पैदावार अच्छी नहीं होती है आज हम आपको तोरई के पौधे में डालने के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे में न केवल फलों की उपज को बढ़ाता है बल्कि फलों को कीट रोग लगने से भी बचाता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही बहुत आसानी से बना सकते है इसमें बहुत ज्यादा तत्वों के गुण होते है जो पौधे को पोषण देने का काम करते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फूलों से सजाना है घर तो मई में घर में लगाएं ये 3 पौधे, फूलों की सुंदरता से घर में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम

तोरई के पौधे में डालें ये चीज

तोरई के पौधे में डालने के लिए हम आपको फिटकरी और हल्दी से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है फिटकरी एक प्राकृतिक कीटनाशक ये पौधे को फंगस और चींटी से कोसों दूर रखता है साथ ही ये पौधे में लगे फल और फूलों को मजबूत बनाता है और उसकी वृद्धि को बढ़ावा देता है फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फेट और पोटेशियम सल्फेट होते है जो पौधे में तोरई की संख्या को बढ़ाते है फिटकरी मिट्टी के PH लेवल को भी संतुलित रखती है। हल्दी में एंटीफंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है जो पौधों को कीड़ों और बीमारियों से बचाते है जिससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है। इन दोनों चीजों से बने फर्टिलाइजर का उपयोग तोरई के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

तोरई के पौधे में फिटकरी और हल्दी से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर और एक चम्मच हल्दी पाउडर को डालकर अच्छे से घोलना है फिर इस फर्टिलाइजर को तोरई के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को जरुरी पोषक तत्व मिलेंगे जिससे पौधे में तोरई अनगिनत मात्रा में आएगी। इसका इस्तेमाल पौधे में महीने में सिर्फ एकबार करना है। जिससे पौधे को कई लाभ मिलेंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में अनगिनत फूल लाने का ये FREE का चमत्कारी तरीका, बस मिट्टी में डालें ये 2 चीज भर-भर के आएंगी कलियां

Leave a Comment