Gardening tips: बरसात में अडेनियम के पौधे में डालें ये 4 चीजें, 10 दिनों के अंदर अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा डबल स्पीड से होगी ग्रोथ

On: Thursday, July 17, 2025 10:00 AM
Gardening tips: बरसात में अडेनियम के पौधे में डालें ये 4 चीजें, 10 दिनों के अंदर अनगिनत फूलों से भर जाएगा पौधा डबल स्पीड से होगी ग्रोथ

बरसात में अडेनियम के पौधे की देखभाल करने के साथ पौधे को अच्छा फर्टिलाइजर देना भी बहुत जरुरी काम होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर पौधे को देना चाहिए।

अनगिनत फूलों से भर जाएगा अडेनियम का पौधा

अडेनियम एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है इस पौधे को बरसात के मौसम में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। इन दिनों पौधे को अतिरिक्त पानी से बचाना चाहिए और फंगल रोगों से बचाने के लिए फंगीसाइड का का उपयोग करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जिन्हे बरसात के मौसम में पौधे को जरूर देना चाहिए जिससे पौधे स्वस्थ और हरा भरा रहता है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इनमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे के विकास के लिए महत्वपूर्ण होते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: रॉकेट की तरह बढ़ेगी पान की बेल, बस पौधे में डालें ये 5 रूपए की चीज बरसात में खूब घना हो जायेगा पौधा, जाने नाम

अडेनियम के पौधे में डालें ये चीज

अडेनियम के पौधे में डालने के लिए हम आपको NPK, DAP, पोटाश, और साफ फंगीसाइड के बारे में बता रहे है NPK एक संतुलित उर्वरक है जो पौधे को सभी आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे पौधे की वृद्धि, जड़ें, तने और पत्तियां स्वस्थ रहती है। NPK में मौजूद फास्फोरस फूलों के विकास के लिए महत्वपूर्ण है जिससे एडेनियम के पौधे में अधिक फूल आते है। एडेनियम के पौधे में DAP डालने से जड़ों का विकास मजबूत होता है जिससे बरसता में पौधे की जड़े गलती नहीं है और पौधा मिट्टी से अधिक पोषक तत्वों को अवशोषित कर पाता है पोटाश पौधे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है जिससे वे बीमारियों से लड़ने में अधिक सक्षम होता है। साफ फंगीसाइड बरसात के मौसम में पौधे को फफूंदी रोगों से बचाने में मदद करता है और फंगल संक्रमण से भी दूर रखता है।

कैसे करें उपयोग

अडेनियम के पौधे में NPK, DAP, पोटाश, और साफ फंगीसाइड का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक चौथाई चम्मच NPK, एक चौथाई चम्मच पोटाश, 3 से 4 दाने DAP और 2 ग्राम साफ फंगीसाइड को डालकर घोलना है और कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को अडेनियम के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में अधिक संख्या में फूल खिलेंगे और पौधा बहुत खूबसूरत दिखाई देने लगेगा। बरसात के दिनों में पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना है बी .

यह भी पढ़े Gardening tips: बरसात में लौकी के पौधे में डालें एक चम्मच ये चीज, खूब सारी लौकी से लद जाएगी बेल कीट रोग से मुक्त रहेगी बेल, जाने बेल से लौकी लेने का राज





Leave a Comment