इक्सोरा के पौधे को देखभाल के साथ पौष्टिक खाद देने की भी बहुत जरूरत होती है तो चलिए इस आर्टिक्ल के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।
गुच्छों में फूलों से भर जाएगा इक्सोरा प्लांट
इक्सोरा एक खूबसूरत फूल का पौधा है इस पौधे में कई रंग के फूल खिलते है जो दिखने में बहुत आकर्षित होते है। कई बार कुछ लोगों के बगीचे में लगा इक्सोरा का पौधा ग्रोथ नहीं कर पाता है आज हम आपको इक्सोरा के लिए कुछ ऐसी प्राकतिक जैविक खाद के बारे में बता रहे है जो इक्सोरा के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। इनको पौधे में डालने से पौधे में फूल बहुत अधिक गुच्छों में खिलने लगते है जिससे पौधे की शोभा कई गुना बढ़ जाती है।

इक्सोरा के पौधे में डालें ये 3 चीज
इक्सोरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और सीवीड खाद के बारे में बता रहे है ये एक प्राकतिक उत्कृष्ट उर्वरक है जो पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है। एप्सम साल्ट जिसे मैग्नीशियम सल्फेट भी कहा जाता है। ये पौधे को मैग्नीशियम और सल्फर जैसे पोषक तत्व के गुण प्रदान करता है जिससे पौधे की पत्तियां हरी रहती है और पौधे में फूल बहुत खिलते है। सरसों की खली में नाइट्रोजन, फास्फोरस, कैल्शियम और पोटेशियम के गुण होते है जो पौधे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक है। सीवीड मिट्टी की संरचना में सुधार करता है और जल प्रतिधारण क्षमता को बढ़ाता है जिससे पौधे को स्वस्थ विकास के लिए बेहतर वातावरण मिलता है।
ऐसे करें इस्तेमाल
इक्सोरा के पौधे में एप्सम सॉल्ट, सरसों की खली और सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी माना जाता है इनका उपयोग करने के लिए एक चम्मच एप्सम सॉल्ट, एक चम्मच सरसों की खली औरे एक चम्मच सीवीड खाद को मिक्स कर के इक्सोरा के पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डालना है ऐसा करने से पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल गुच्छों में खिलेंगे। अगर आपके पास सरसों की खली नहीं है तो आप पौधे में वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद का उपयोग भी कर सकते है।