घर में उपलब्ध ये 2 चीजें मोगरा प्लांट में फूंक देंगी जान, कीट फंगस होंगे खत्म बड़ी-बड़ी कलियों एवं फूलों के गुलदस्ते की तरह नजर आएगा प्लांट

On: Friday, September 5, 2025 9:00 PM
घर में उपलब्ध ये 2 चीजें मोगरा प्लांट में फूंक देंगी जान, कीट फंगस होंगे खत्म बड़ी-बड़ी कलियों एवं फूलों के गुलदस्ते की तरह नजर आएगा प्लांट

मोगरा प्लांट को स्वस्थ और फूलों से भरा बनाने के लिए पौधे में पोषक तत्व से भरपूर उर्वरक देना आवश्यक होता है तो चलिए जानते है पौधे को कौन सा उर्वरक देना लाभदायक साबित होता है।

कलियों एवं फूलों से भर जाएगा मोगरा प्लांट

मोगरा एक खुशबूदार फूल का पौधा है अक्सर बरसात में मोगरा प्लांट में कीट और फंगस लगने का बहुत खतरा होता है इन दिनों पौधे को कीटों और फंगस से मुक्त रखने और पौधे में फूलों की उपज को बरकरार रखने के लिए हम आपको घर में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत उपयोगी और फायदे की साबित होते है। ये चीजें पौधे को कीटों से बचाने के अलावा पौधे में फूलों की उपज को भी बढ़ाने का कार्य करती है। इनमे मौजूद तत्व पौधे के लिए बहुत जरुरी होते है।

ये 2 चीजें मोगरा प्लांट में फूंक देंगी जान

मोगरा के पौधे को कीटों और फंगस से बचाने के लिए आप पौधे में फ्रेश टी लीव और लौंग से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग कर सकते है ये एक ऑर्गेनिक इंसेक्टिसाइड और फर्टिलाइजर के रूप में कार्य करते है। फ्रेश टी लीव में उच्च मात्रा में नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते है जो मोगरा प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने में और फूल खिलाने में सहायक होते है। ये पौधे में लगी कलियों के साइज को भी बड़ा करती है। लौंग में मौजूद तत्व और इसकी महक कीटों को पौधे के आस पास भी नहीं आने देती है लौंग में कैल्शियम मेग्नेशियम, कॉपर और जिंक के गुण होते है साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भी होते है जो पौधे को बीमारी और कीड़ों से सुरक्षित रखते है और रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

इस तरह करें प्रयोग

मोगरा के पौधे में फ्रेश टी लीव और लौंग का प्रयोग करने के लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच फ्रेश टी लीव और 4 से 5 लौंग को डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर इसे 4 गुना साफ पानी में छानकर इसे आधा पौधे में स्प्रे करना है और बचे हुए फर्टिलाइजर को पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे की ग्रोथ अच्छे से होगी और फूल अधिक संख्या में खिलना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े गमले में लगा लें सेब की ये किस्म, बाजार से खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत घर में ही होगी आसानी से अब सेब की खेती, जानिए कैसे