Gardening tips: मिर्च के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, फूल झड़ने पत्तियां मुड़ने की समस्या होगी जड़ से खत्म गुच्छों में मिर्च से लद जाएगा पौधा

मिर्च के पौधे में रोग लगने की समस्या बहुत देखने को मिलती है जिससे पौधे में मिर्च की उपज अच्छी नहीं होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से इस समस्या को खत्म करने के उपाय और फर्टिलाइजर के बारे में जानते है।

गुच्छों में मिर्च से लद जाएगा पौधा

अक्सर हरी मिर्च के पौधे में फूल तो अधिक मात्रा में आते है लेकिन पोषक तत्व की कमी से झड़ जाते है और कई बार पौधे की पत्तियों में रोग लगने की वजह से पत्तियां मुड़ने लगती है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बता रहे है जो मिर्च के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है ये चीजें आपको आपके घर में ही आसानी से मिल जाएगी। इनमें मौजूद तत्व पौधे को पोषण देते है जिससे पौधे में मिर्च की उपज बहुत जबरदस्त होती है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: बारिश के मौसम में करी पत्ते का पौधा होगा बरगद जैसा खूब घना, बस पौधे में एक चुटकी डालें ये चमत्कारी चीज हर डाल पर निकलेगी नई पत्तियां

मिर्च के पौधे में डालें ये चीज

मिर्च के पौधे में डालने के लिए हम आपको खट्टी छाछ और लकड़ी या गोबर के उपले की राख के बारे में बता रहे है ये एक प्राकृतिक उर्वरक के रूप में काम करते है छाछ में मौजूद पोषक तत्व और लाभकारी बैक्टीरिया पौधे को फूल और फल लगने में मदद करते है जिससे पौधे में फूल गिरने की समस्या कम होती है छाछ में फास्फोरस, कैल्शियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे की वृद्धि और विकास में मदद करते है लकड़ी या गोबर के उपले की राख पौधे के लिए एक कीटनाशक का काम करती है। ये पौधे में लगे कीड़ों को खत्म करती है और पौधे को एकदम स्वस्थ बनाती है राख का उपयोग पौधे में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है।

कैसे करें उपयोग

मिर्च के पौधे में खट्टी छाछ और लकड़ी या गोबर के उपले की राख का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले एक लीटर पानी में आधा कप छाछ को घोलना है फिर मिर्च के पौधे की मिट्टी में डालना है लकड़ी या गोबर के उपले की राख को पौधे के चारों ओर छिड़क देना है ऐसा करने से स्लग, घोंघे और चींटियों जैसे कीटों को पौधे से दूर रखने में मदद मिलती है और पौधे में मिर्च की पैदावार बहुत ज्यादा मात्रा में होती है। इनका उपयोग महीने में 2 बार मिर्च के पौधे में करना है जिससे पौधे को कई लाभ प्राप्त होंगे।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुलाब-गुड़हल अपराजिता के पौधों में डालें एक मग ये घोल, महीने भर दूसरी कोई खाद देने की नई पड़ेगी जरूरत फूलों से लदे रहेंगे पौधे

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment