Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

On: Monday, June 2, 2025 10:00 AM
Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में पोषक तत्व की कमी से कलियाँ बनना कम हो जाती है और पौधा सही से ग्रोथ नहीं कर पाता है तो चलिए जानते है पौधे को क्या देना चाहिए।

महीनेभर फूलों से लदा रहेगा अपराजिता का पौधा

अपराजिता का पौधा एक बेहद खूबसूरत नीले सफ़ेद रंग के फूल का पौधा है अक्सर अपराजिता के पौधे में पोषक तत्व की कमी से पौधे में फूल खिलना बंद हो जाते है क्योकि पौधे में लगी फलियां पौधे से पूरा पोषक तत्व अपने बीजों को बनाने के लिए ले लेती है इसलिए जब भी पौधे में फलियां दिखे उन्हें तोड़कर अलग कर देना चाहिए आज हम आपको अपराजिता के पौधे के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो अपराजिता के पौधे को भरपूर पोषण देता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से पौधों के लिए बना सकता सकते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 2 चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की हरा-भरा खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

अपराजिता के पौधे में डालें ये चीज

अपराजिता के पौधे में डालने के लिए हम आपको आलू के छिलके और सरसों से बने उर्वरक के बारे में बता रहे है आलू के छिलके का उपयोग अपराजिता के पौधे के लिए एक प्राकतिक और किफायती खाद के रूप में किया जा सकता है। आलू के छिलके में पोटेशियम, मैग्निशियम, ऑक्सलेट और फाइबर जैसे पोषक तत्व होते है जो पौधे के विकास के लिए फायदेमंद होते है। ये मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाने में भी असरदार साबित होते है। अपराजिता के पौधे में सरसों डालने से पौधे में फूल और कलियाँ बनने की प्रक्रिया तेजी से होने लगती है। सरसों पौधे को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। इन दोनों चीजों का उपयोग अपराजिता के पौधे में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें इस्तेमाल

अपराजिता के पौधे में आलू के छिलके और सरसों से बने उर्वरक का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में एक आलू के छिलके और एक चम्मच सरसों के पाउडर को डालकर 12 घंटे के लिए छोड़देन है। फिर इसके पानी को छानकर पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल अधिक से अधिक संख्या में खिलेंगे। इसका उपयोग आप हफ्ते में एकबार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मोगरा के पौधे में एक कप डालें ये चीज, छोटा सा पौधा भी पत्तियों से ज्यादा फूलों से भर जायेगा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

Leave a Comment