रजनीगंधा के पौधे में एक स्पून डालें ये 2 FREE की चमत्कारी चीज, खुशबूदार फूलों से महक उठेगी बगिया नर्सरी वाले खुद करते है इस्तेमाल

On: Tuesday, August 12, 2025 9:00 PM
रजनीगंधा के पौधे में एक स्पून डालें ये 2 FREE की चमत्कारी चीज, खुशबूदार फूलों से महक उठेगी बगिया नर्सरी वाले खुद करते है इस्तेमाल

रजनीगंधा के पौधे में फूल खिलाने के लिए पौधे की देखभाल के साथ पौष्टिक खाद देना भी काफी महत्वपूर्ण काम होता है तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।

रजनीगंधा के फूलों से महक उठेगी बगिया

रजनीगंधा एक सबसे ज्यादा सुगंधित फूल का पौधा है इस पौधे को बगीचे में लगाने से पूरा घर इसकी खुशबू से महक जाता है जिससे घर में रूमफ्रेशनर डालने की जरूरत भी नहीं पड़ती है लेकिन कई बार कुछ लोगों के रजनीगंधा के पौधे में फूल ही नहीं खिलते है ऐसे में पौधे को अच्छी खाद देना चाहिए और पौधे की पत्तियों की छटाई कर देना चाहिए। जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से होती है और फूल अधिक संख्या में खिलना शुरू हो जाते है।

यह भी पढ़े गुड़हल के पौधे में सैकड़ों फूल आएंगे की लोग देखकर दंग रह जायेंगे, बस एकबार डालें ये खाद माली भी नहीं बताएगा ये सस्ता राज

रजनीगंधा के पौधे में एक स्पून डालें ये चीज

हम आपको रजनीगंधा के पौधे की मिट्टी में डालने के लिए हल्दी, पूजा के फूलों का पाउडर और गोबर की खाद के बारे में बता रहे है हल्दी पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक, एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और जीवाणुरोधी एजेंट है ये पौधे को कीट, चींटिया, और फंगस से कोसों दूर रखते है। जिससे पौधा स्वस्थ रहता है पूजा के फूलों के पाउडर का उपयोग पौधे के लिए खाद और मिट्टी सुधारक के रूप में उपयोगी साबित होता है। ये मिट्टी की उर्वकता को बढ़ाता है जिससे पौधे में फूल आना शुरू हो जाते है गोबर की खाद एक उत्कृष्ट उर्वरक है। जो मिट्टी को उपजाऊ बनाती है जिससे पौधे को बेहतर ढंग से बढ़ने में मदद मिलती है। ये मिट्टी की जल धारण क्षमता को बढ़ाती है। गोबर की खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम जैसे आवश्यक पोषक तत्व होते है जो रजनीगंधा के पौधे के विकास के लिए आवश्यक होते है।

ऐसे करें इस्तेमाल

रजनीगंधा के पौधे में हल्दी, पूजा के फूलों का पाउडर और गोबर की खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है अक्सर लोग पूजा के फूलों को फेंक देते है लेकिन इन्हे फेंकने के बजाये खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते है इनका उपयोग करने के लिए सबसे पहले पौधे की मिट्टी में एक स्पून हल्दी पाउडर, 2 स्पून पूजा के फूलों का पाउडर और एक मुट्ठी गोबर की खाद को डालना है फिर पानी की सिंचाई कर देना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलेगा जिससे रजनीगंधा के पौधे में फूल आना शुरू हो जाएंगे। इनका उपयोग आप महीने में दो बार कर सकते है।

यह भी पढ़े बरसात में बिना फेल हुए 100% लगेगी करी पत्ते की कटिंग, सबसे सरल तरीका अपनाओ ढेर सारी पौधे में पत्तियां पाओ

Leave a Comment