करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक स्पून डालें ये चीज, नई ग्रोथ के साथ पीपल जैसा घना होगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जानिए नाम

On: Tuesday, July 29, 2025 10:00 AM
करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक स्पून डालें ये चीज, नई ग्रोथ के साथ पीपल जैसा घना होगा पौधा पडोसी भी पूछेंगे राज, जानिए नाम

ये खाद करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए बहुत लाभदायक और प्रभावशाली साबित होती है इसमें मौजूद गुण पौधे को भरपूर नुट्रिशन देते है तो चलिए इस आर्टिकल द्वारा जानते है पौधे को कौन सी खाद देना चाहिए।

नई ग्रोथ के साथ घना होगा करी पत्ता

अक्सर लोगों को करी पत्ते के पौधे के साथ बहुत शिकायत होती है की ये पौधा घना नहीं हो पाता है ग्रोथ नहीं करता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे है जो करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बहुत काम आती है। करी पत्ते के पौधे को घना बनाने के लिए उसके 2 से 3 घंटे की धूप में रखना चाहिए और समय-समय पर पौधे की छटाई भी करते रहना चाहिए जिससे पौधे में नई शाखाएं आती है अगर पौधे में फूल या बीज आ रहे है तो उन्हें पौधे से अलग कर देना चाहिए क्योकि पौधा बीज बनाने में आपको सारी एनर्जी लगाने लगता है जिससे पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। बारिश के दिनों में पौधे को ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए।

यह भी पढ़े मानसून में लगाएं ये खूबसूरत रंगीन फूल के पौधे, आसमान नहीं बगीचे में नजर आएंगे रेनबो के रंग बगीचे में लग जाएंगे 4 चाँद

करी पत्ता के पौधे में एक स्पून डालें ये चीज

हम आपको करी पत्ता के पौधे में डालने के लिए सूखे हुए केले के छिलके पाउडर के बारे में बता रहे है। ये एक प्राकतिक उत्कृष्ट खाद के रूप में काम करता है। केले के छिलकों में मौजूद पोटेशियम, कैल्शियम, मेग्नेशियम जैसे कई पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ावा देते है और पौधे में पोषक तत्व की कमी को तेजी से पूरा करते है। ये मिट्टी की उर्वरता और गुणवत्ता को बढ़ाता है। जिससे पौधे को कई लाभ मिलते है और करी पत्ते के पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है। इसके अलावा पौधे में कीट लगने पर नीम के तेल का स्प्रे करना चाहिए।

ऐसे करें इस्तेमाल

करी पत्ता के पौधे में सूखे हुए केले के छिलके पाउडर का उपयोग बहुत गुणकारी माना जाता है अक्सर लोग केला खा कर छिलके को कचरे में फेंक देते है लेकिन आप उसे फेंकने के बजाये उसे धूप में सुखाकर मिक्सर में पीसकर पाउडर तैयार कर सकते है और इस पाउडर का उपयोग करी पत्ता के पौधे में महीने में 3 बार एक चम्मच पौधे की मिट्टी में गुड़ाई करके डाल सकते है। ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन मिलेगा जिससे पौधा हरा भरा स्वस्थ घना होगा।

यह भी पढ़े सिर्फ ये 3 FREE की चीजों से 3 हफ्ते में तैयार करें दुनिया का सबसे शक्तिशाली उर्वरक, फल-फूल-सब्जी सभी पौधों से झोला भर-भर कर मिलेगी उपज

Leave a Comment