Gardening Tips: मनी प्लांट में डालें एक कप ये चमत्कारी चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी बेल निकलेगी हरी भरी पत्तियां माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

On: Monday, June 2, 2025 9:00 PM
Gardening Tips: मनी प्लांट में डालें एक कप ये चमत्कारी चीज, डबल स्पीड से बढ़ेगी बेल निकलेगी हरी भरी पत्तियां माली का ये राज हर किसी के नहीं है पास

मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर की जरूरत होती है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है पौधे को कौन सा फर्टिलाइजर देना चाहिए।

डबल स्पीड से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल

मनी प्लांट एक खूबसूरत बेल वर्गीय पौधा है इस पौधे की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पौष्टिक खाद और थोड़ी देखभाल की जरूरत होती है आज हम आपको मनी प्लांट में डालने के लिए एक ऐसी मुफ्त की चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद और असरदार साबित होती है इस चीज में बहुत ज्यादा पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देते है। इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: अपराजिता के पौधे में डालें ये 2 स्पेशल चीज, महीनेभर फूलों से लदा रहेगा पौधा पत्तियों से ज्यादा दिखेंगे नीले फूल, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये फ्री की चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको दाल के पानी के बारे में बता रहे है दाल का पानी पौधे के लिए एक प्राकृतिक और प्रभावी फर्टिलाइजर होता है। दाल के पानी में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, फास्फोरस, आयरन, जिंक, पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते है।ये पोषक तत्व मनी प्लांट को हरा-भरा रखने में मदद करते है और इसकी पत्तियों को पीला होने से रोकते है। इसमें एंटी-फंगल गुण भी होते है जो पौधे को फंगस से बचाने में मदद करते है। दाल के पानी को मनी प्लांट में डालने से पौधे की वृद्धि तेजी से होती है। इसलिए मनी प्लांट में दाल के पानी का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में दाल के पानी का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है अक्सर लोग दाल बनाते समय दाल को धोने के बाद जो पानी बचता है उसे फेंक देते है लेकिन आप उस पानी का उपयोग मनी प्लांट में कर सकते है इसका उपयोग करने के लिए पहले मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक कप दाल के पानी को डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर नुट्रिशन प्राप्त होगा जिससे बेल में नई-नई पत्तियां निकलने लगेगी। इसका उपयोग आप महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 2 चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की हरा-भरा खूब घना होगा पौधा, जाने नाम

Leave a Comment