ये लिक्विड फर्टिलाइजर लौकी के पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी चीज है।
लौकी की बेल में नीचे से ऊपर तक लगेगी ढेर लौकी
अक्सर कुछ लोगों के लौकी की बेल में लौकी तो छोटी-छोटी लगती है लेकिन रोग कीड़े लग जाने की वजह से खराब हो जाती है ऐसे में पैदावार में गिरावट आती है आज हम आपको लौकी के पौधे के लिए एक ऐसे लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो लौकी की पैदावार को कई गुना बड़ा देता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में ही आसानी से तैयार कर सकते है इसमें मौजूद तत्व पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है जिससे बेल में स्वस्थ लौकी लगती है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

लौकी के पौधे में डालें ये चीज
लौकी के पौधे में डालने के लिए हम आपको आलू के छिलके, केले के छिलके और बेकिंग सोडा से बने लिक्विड फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है आलू का छिलका एक उत्कृष्ट प्राकृतिक खाद है। इसमें पोटेशियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते है जो पौधे की वृद्धि में मदद करते है और फूल झड़ने की समस्या को कम करते है केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम होता है जो लौकी की वृद्धि में मदद करता है ये खाद मिट्टी की उर्वरता को भी बढ़ाती है। बेकिंग सोडा पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करता है इसमें मौजूद तत्व पौधे को फंगल रोगों से बचाव और कीटों को दूर रखने में मदद करता है। बेकिंग सोडा में सोडियम बाइकार्बोनेट होता है जो पौधों की वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण होता है। इन तीनों चीजों का इस्तेमाल लौकी के पौधे में जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
लौकी के पौधे में आलू के छिलके, केले के छिलके और बेकिंग सोडा से बने लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए मिक्सर के जार में एक आलू के छिलके, एक केला के छिलके और एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर पीस लेना है फिर इस पेड़ में एक लीटर पानी मिलाकर लौकी के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे में पोषक तत्व की कमी पूरी होगी जिससे बेल में अधिक संख्या में स्वस्थ लौकी आएंगी।