Gardening tips: सूखते हुए मनी प्लांट में एक कप डालें ये चीज, 5 दिन के अंदर हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने नाम

On: Sunday, May 25, 2025 1:39 PM
Gardening tips: सूखते हुए मनी प्लांट में एक कप डालें ये चीज, 5 दिन के अंदर हरी भरी पत्तियों से घना होगा पौधा, जाने नाम

अगर आपके घर में मनी प्लांट की ग्रोथ सही से नहीं हो रही है पौधे की पत्तियां पीली पढ़ रही है तो पौधे में इस चीज से बना लिक्विड फर्टिलाइजर जरूर डालें तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

हरी भरी पत्तियों से घना होगा मनी प्लांट

मई का महीना चल रहा है 25 तारीख से नौतपा शुरू हो जायेंगे। नौतपा की गर्मी का असर न केवल इंसानों पर पड़ता है बल्कि पेड़ पौधों में भी इसका खूब खराब परिणाम देखने को मिलेगा। खास कर इन दिनों मनी प्लांट को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है गर्मियों में मनी प्लांट को दिन की धूप से बचाना चाहिए। और पौधे को पोषक तत्व से भरपूर फर्टिलाइजर देना चाहिए। आज हम आपको मनी प्लांट के लिए एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में रखी हुई कुछ चीजों से आसानी से तैयार कर सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: नींबू के पौधे में लगे कीड़ों का नामोनिशान मिटा देगी ये 1 रूपए की चीज, अनगिनत फलों से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको सोयाबीन के पानी, चाय पत्ती और गाजर के छिलके से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है सोयाबीन में भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटेशियम, कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को भरपूर पोषण देने का काम करते है चायपत्ती एक प्राकृतिक जैविक खाद है जो मिट्टी में नाइट्रोजन को छोड़ती है जो पौधे के विकास के लिए आवश्यक है चायपत्ती में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मेग्नेशियम के गुण होते है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है चाय पत्ती मिट्टी की संरचना को भी बेहतर बनाने में मदद करती है गाजर के छिलके पौधे के लिए एक फायदेमंद खाद होते है। इसमें मौजूद पोषक तत्व में नहीं पत्तियों का फुटाव करते है इन सभी चीजों से तैयार फर्टिलाइजर का उपयोग मनी प्लांट में जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में सोयाबीन के पानी, चाय पत्ती और गाजर के छिलके से बने फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए आधे लीटर पानी में 3 से 4 सोयाबीन चंक्स, एक चम्मच चाय पत्ती और गाजर के छिलके को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रखना है फिर इसके पानी को छानकर मनी प्लांट की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधा दोगुना तेजी से ग्रोथ करेगा।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में आधा-आधा चम्मच डालें ये 3 चीज, हरी बरगद जैसी घनी होगी तुलसी, जाने पौधे को घना करने का राज

Leave a Comment