ये खाद मोगरा के पौधे के लिए बहुत लाभकारी साबित होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाने में असरदार साबित होते है तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।
सैकड़ों फूलों से लद जायेगा मोगरे का पौधा
अक्सर लोग नर्सरी से मोगरा के फूलों से भरे पौधे को लाकर घर में लगाते है लेकिन घर में उतने फूल नहीं खिलते है जितने नर्सरी वालों के पौधों में खिलते है आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जिसका उपयोग नर्सरी वाले खुद पौधों में करते है जिससे पौधों में फूल खूब अधिक मात्रा में खिलने लगते है ये चीज आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे में फूलों की उपज को बढ़ावा देते है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

मोगरे के पौधे में डालें ये चीज
मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है ये एक समुद्री शैवाल उत्कृष्ट प्राकतिक उर्वरक है ये न केवल पौधे की वृद्धि और फूलों के विकास को बढ़ावा देता है बल्कि मिट्टी के स्वास्थ्य में भी सुधार करता है। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, पोटेशियम, मेग्नेशियम, विटामिन और एंजाइम होते है जो पौधे के लिए बहुत आवश्यक पोषक तत्व होते है। सीवीड खाद में प्राकृतिक विकास हार्मोन होते है जो पौधे की वृद्धि, स्वस्थ पत्ती विकास, जड़ विकास और फूलों को बढ़ावा देते है। मोगरे के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे को कई लाभ मिलते है।
कैसे करें उपयोग
मोगरे के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए आधा या एक चम्मच सीवीड खाद को एक लीटर पानी में मिलाकर मोगरे के पौधे में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में फूल बहुत आएंगे। इसका उपयोग महीने में एक से दो बार पौधे में कर सकते है ये एक प्राकृतिक और जैविक उर्वरक है जो पर्यावरण के लिए सुरक्षित है।