Gardening Tips: मोगरे के पौधे में डालें ये 6 चीजों से बनी सर्वगुण संपन्न खाद, महीने भर ढेरों फूलों से लदा रहेगा पौधा, जाने पौधे से फूल लेने का राज

ये खाद मोगरे के पौधे के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी और गुणकारी साबित होती है इसको पौधे में एकबार डालने के बाद आपको महीने भर पौधे को कोई दूसरी खाद देने की जरूरत नहीं पड़ेगी तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

महीने भर ढेरों फूलों से लदा रहेगा मोगरा

अक्सर मोगरे के पौधे से फूल लेने के लिए आपको बार-बार पौधे को अलग-अलग तरह की खाद देने की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बनी सर्वगुण संपन्न खाद के बारे में बता रहे है जिसको पौधे में सिर्फ एकबार ही देना है इसके बाद पौधा अनगिनत फूलों से लद जाएगा और महीने भर के लिए पौधे को खाद देने की झंझट भी खत्म हो जाएगी। इस खाद को आप घर में ही आसानी से बना सकते है इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो मोगरे के लिए बहुत जरुरी होते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: फूलों से सजाना है घर तो मई में घर में लगाएं ये 3 पौधे, फूलों की सुंदरता से घर में लग जाएंगे 4 चाँद, जाने नाम

मोगरे के पौधे में डालें ये सर्वगुण संपन्न खाद

मोगरे के पौधे में डालने के लिए हम आपको चाय पत्ती, अंडे के छिलके, नीम खली, प्याज के छिलके, केले के छिलके और फंगीसाइड से बनी खाद के बारे में बता रहे है ये खाद पौधे के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होती है चाय पत्ती में मौजूद नाइट्रोजन पौधे के लिए एक महत्वपूर्ण पोषक तत्व है चाय पत्ती पौधे के विकास और फूलों की पैदावार बढ़ाने के लिए उपयोगी साबित होती है अंडे के छिलके कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो मोगरे की कोशिका भित्ति को मजबूत करने और कैल्शियम से संबंधित बीमारियों को रोकने में मदद करता है नीम खली और प्याज के छिलके पौधे के लिए एक प्राकृतिक कीटनाशक का काम करते है और पौधे को कीड़ों से बचाते है केले के छिलके में मौजूद पोटेशियम कलियों को गिरने और पत्तियों को पीला पड़ने की समस्या को दूर करता है फंगीसाइड पौधे को कीट रोग से मुक्त रखता है। इन सभी चीजों से बनी खाद का उपयोग मोगरे के पौधे में जरूर करना चाहिए जिससे पौधे में अनगिनत फूल लद कर आते है।

कैसे करें उपयोग

मोगरे के पौधे में चाय पत्ती, अंडे के छिलके, नीम खली, प्याज के छिलके, केले के छिलके और फंगीसाइड से बनी खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होता है इनका उपयोग करने के लिए एक बर्तन में 3 चम्मच यूज़ की चाय पत्ती 4 चम्मच अंडे के छिलके, 2 चम्मच नीम खली, 4 केले के छिलके और 1 चम्मच फंगीसाइड को लेकर इन सभी चीजों को मिक्सर में डालकर बारीक़ पीस लेना है इसके बाद एक चम्मच इस मिश्रण को मोगरे के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा जिससे पौधे में फूल खूब आयेंगे। इस खाद को आप स्टोर करके भी रख सकते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करी पत्ता के पौधे में आएगी नई-नई खूब सारी पत्तियां, बस पौधे में डालें एक चम्मच ये लिक्विड चीज जंगल जैसा घना होगा पौधा

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment