Gardening Tips: मनी प्लांट में एक चम्मच डालें ये चीज, रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगी बेल और पौधे में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

On: Sunday, April 13, 2025 7:11 PM
Gardening Tips: मनी प्लांट में एक चम्मच डालें ये चीज, रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगी बेल और पौधे में निकलेगी नई-नई पत्तियां, जाने नाम

ये चीज मनी प्लांट की बेल को बढ़ाने हरा भरा रखने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है क्योकि इसमें कई पोषक तत्व के गुण भरपूर मात्रा में मौजूद होते है जो पौधे को पोषण देते है तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

रॉकेट के स्पीड से बढ़ेगी मनी प्लांट की बेल

अक्सर पोषक तत्व की कमी से मनी प्लांट की ग्रोथ रुक जाती है ऐसे में पौधे को अच्छे फर्टिलाइजर की जरूरत होती है आज हम आपको एक ऐसे फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो मनी प्लांट के लिए बहुत फायदेमंद होता है इस फर्टिलाइजर में कई तत्व के गुण बहुत ज्यादा मात्रा में मौजद होते है जो पौधे की जड़ों के विकास को बढ़ावा देते है ये चीज आपको बाजार में खाद बीज भंडार की दुकान में आसानी से मिल जाएगी तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े Gardening tips: सिर्फ 2 रूपए की ये चीज बैंगन के पौधे में फूल झड़ने की समस्या को करेगी छूमंतर, अनगिनत बैंगन से लद जाएगा पौधा, जाने नाम

मनी प्लांट में डालें ये चीज

मनी प्लांट में डालने के लिए हम आपको प्रोम फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है ये एक प्रकार का जैविक उर्वरक है ये एकदम DAP खाद की तरह दिखता है ये पौधे को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करता है जिससे मनी प्लांट की वृद्धि और विकास बेहतर होता है। प्रोम फर्टिलाइजर मिट्टी के भौतिक, रासायनिक और जैविक गुणों में सुधार करता है और पौधे को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। प्रोम फर्टिलाइजर में फास्फोरस, नाइट्रोजन, कार्बनिक कार्बन और अन्य पोषक तत्व होते है जो मनी प्लांट के लिए लाभकारी साबित होते है।

कैसे करें उपयोग

मनी प्लांट में प्रोम फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए मनी प्लांट की मिट्टी की गुड़ाई करनी है फिर मिट्टी में एक चम्मच प्रोम फर्टिलाइजर को डालना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई करनी है ऐसा करने से मनी प्लांट को भरपूर पोषण प्राप्त होगा जिससे पौधे में नई-नई पत्तियां आएगी।

यह भी पढ़े Gardening Tips: गर्मियों में पीली नहीं पड़ेगी जेड प्लांट की पत्तियां, बस पौधे में डालें ये FREE की चीज रॉकेट की स्पीड से बढ़ेगा पौधा

Leave a Comment