Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये 2 रु की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल रिश्तेदारों को भी बाटते-बाटते थक जाओगे, जाने नाम

On: Wednesday, November 20, 2024 4:00 PM
Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये 2 रु की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल रिश्तेदारों को भी बाटते-बाटते थक जाओगे, जाने नाम

Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये 2 रु की चीज, अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल रिश्तेदारों को भी बाटते-बाटते थक जाओगे, जाने नाम।

अनगिनत करेलों से लद जाएगी बेल

अक्सर कुछ लोगों को गार्डनिंग का बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने बगीचे में तरह-तरह की सब्जी भाजी के पौधे लगाते है। कभी-कभी ऐसा होता है की करेले के पौधे में फूल तो आते है लेकिन झड़ जाते है। आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है जो करेले के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है करेले की बेल में फलों का उत्पादन बढ़ाने के लिए ये चीज बहुत लाभकारी मानी जाती है क्योकि इस चीज में कई पोषक तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है ये चीज बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी। तो चलिए जानते है कौन सी चीज है।

करेले के पौधे में डालें ये 2 रु की चीज

हम आपको करेले के पौधे में डालने के लिए फिटकरी पाउडर के बारे में बता रहे है फिटकरी पाउडर करेले के पौधे के लिए बहुत फायदेमंद और असरदार साबित होता है। क्योकि फिटकरी में एल्युमिनियम सल्फ़ेट और पोटैशियम सल्फ़ेट होता है जिससे मिट्टी की शक्ति और पोषक तत्व बढ़ते है। करेले के पौधे में फिटकरी का पाउडर डालने से फूल और करेले दोनों की पैदावार ज्यादा होती है फिटकरी की खासियत ये है की ये कीटनाशक का काम करती है जिससे पौधे में कीड़े नहीं लगते है। फिटकरी से करेले का पौधा मज़बूत होता हैं और ज़्यादा फूल खिलते है। इसलिए फिटकरी का इस्तेमाल करेले के पौधे में जरूर करना चाहिए।

यह भी पढ़े महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

कैसे करें इस्तेमाल

करेले के पौधे में फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल बहुत लाभकारी और उपयोगी साबित होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 लीटर पानी में एक चम्मच फिटकरी पाउडर को डालकर अच्छे से मिलाना है और एक बॉटल में डालकर करेले की बेल में स्प्रे करना है साथ में करेले की जड़ में भी एक कप में भर के डालना है। ऐसा करने से करेले की बेल में अनगिनत सैकड़ों करेले लद जाते है। इसका इस्तेमाल पौधे में महीने में एक बार ही करना है।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी की जड़ में डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल पड़ोसियों को भी बाटने की आ जाएगी नौबत, जाने नाम

Leave a Comment