Gardening Tips: गुलाब के पौधे में डालें किचन में रखी ये 2 चीजों से बना घोल, बरसात में लद कर लगेंगे फूल कीट फंगस भी रहेंगे पौधे से कोसों दूर

बरसात में गुलाब के पौधे में कीटों और फंगस का प्रकोप बहुत होने लगता है ऐसे में पौधे को कीटों से बचाने के लिए घरेलू नुस्खे से बना ये इस फर्टिलाइजर बहुत फायदेमंद साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।

बरसात में लद कर लगेंगे गुलाब के पौधे में फूल

गुलाब एक खूबसूरत फूल का पौधा है इस पौधे की कटिंग बरसात में जरूर लगानी चाहिए क्योकि बरसात में इसकी कटिंग बहुत जल्दी ग्रो होती है कई बार कुछ लोगों के गुलाब के पौधे में कुछ कीटों का बहुत आतंक मचा हुआ होता है जिससे पौधे की ग्रोथ में भी रुकावट आने लगती है और फूल भी अच्छे से नहीं खिलते है आज हम आपको एक ऐसे कीटनाशक के बारे में बता रहे है जिसको आप अपने घर में ही आसानी से बना सकते है। इसमें मौजूद तत्व पौधे को न केवल कीटों से बचाते है बल्कि पौधे में फूलों की पैदावार को बढ़ाते है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening Tips: मानसून में लगाएं अपराजिता का पौधा, बीज से उगाना है बेहद आसान गार्डन में लग जाएंगे चार चाँद, जाने पौधा लगाने का सरल तरीका

गुलाब के पौधे में डालें ये चीज

गुलाब के पौधे में डालने के लिए हम आपको लहसुन और अदरक से बने एक प्राकृतिक कीटनाशक के बारे में बता रहे है। ये घोल कीटों और फंगस से पौधे को बचाता है फूलों की पैदावार बढ़ाता है, और पौधे के विकास में मदद करता है। लहसुन और अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते है जो फूलों की पैदावार में वृद्धि करते है साथ ही मिट्टी की गुणवत्ता में भी सुधार करते है। लहसुन की गंध एफिड्स जैसे कीटों को पौधे से दूर रखती है। इसलिए गुलाब के पौधे में इस घोल का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुलाब के पौधे में लहसुन और अदरक से बने प्राकृतिक कीटनाशक घोल का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए एक अदरक के टुकड़े और 3 से 4 लहुसन की कली को थोड़ा कूट लेना है फिर एक लीटर पानी में इसके दरदरे पेस्ट को मिलाकर कुछ देर के लिए छोड़ देना है फिर इसे छानकर एक स्प्रे बोतल में भरकर गुलाब के पौधे में स्प्रे करना है और मिट्टी में भी डालना है ऐसा करने से पौधे में कीट फंगस कभी नहीं लगेंगे और फूलों की संख्या बढ़ेगी।

यह भी पढ़े Gardening tips: गुड़हल के पौधे में ये आधी चीज दिखाएगी अपना कमाल, चुटकियों में साफ होगा कीड़ों और चीटियों का आतंक, जाने नाम


नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment