नींबू के पौधे में 50 ग्राम डालें ये चीज, गारंटी के साथ पौधे की हर डाल फलों से झूल जाएगी बरसों पुराने पौधा भी फलने लगेगा, जानिए नाम

On: Wednesday, August 27, 2025 8:39 PM
नींबू के पौधे में 50 ग्राम डालें ये चीज, गारंटी के साथ पौधे की हर डाल फलों से झूल जाएगी बरसों पुराने पौधा भी फलने लगेगा, जानिए नाम

नींबू के पौधे में कई सारी परेशानियां देखने को मिलती है और सालों साल पुराने पौधे में फल नहीं लगते है ऐसे में पौधे को ये पौष्टिक चीज देना चाहिए जिससे पौधा फलने फूलने लगता है।

नींबू की हर डाल फलों से झूल जाएगी

कई बात कुछ लोगों का नींबू का पौधा फल नहीं देता है और अगर देता भी है तो फलों में रस नहीं रहता है पौधे में लगे फूल झड़ जाते है इन सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए हम आपको एक कुछ ऐसी चमत्कारी चीज के बारे में बता रहे है जो पौधे को पोषण देने के लिए बहुत जरुरी होती है कई लोग शाकाहारी होने के वजह से नींबू के पौधे में मछली के पानी का इस्तेमाल नहीं कर पाते है ऐसे में वह लोग इस चीज का प्रयोग अपने नींबू के पौधे में बहुत आसानी से कर सकते है। तो आइये जानते है कौन सी चीज है।

यह भी पढ़े मोगरा के पौधे में फूल खिलाने का धांसू उपाय, रसोई में रखे ये मसाले से पौधे के लिए बनेगी सटीक टॉनिक एक डोज में पौधा फूलों से झूम उठेगा, जाने नाम

नींबू के पौधे में 50 ग्राम डालें ये चीज

नींबू के पौधे में डालने के लिए हम आपको सरसों का तेल और बिनौला खल के बारे में बता रहे है बिनौला खल एक कपास के बीजों (बिनौले) से तेल निकालने के बाद बचा हुआ अवशेष होता है। जो नींबू के पौधे के लिए एक ऑर्गेनिक खाद के रूप में काम करता है ये मिट्टी में जैविक पदार्थों की मात्रा बढ़ाकर उसे अधिक उपजाऊ बनाता है। बिनौले की खल धीरे-धीरे विघटित होती है जिससे नींबू के पौधे को लंबे समय तक भरपूर पोषक तत्व प्राप्त होते रहते है। बिनौला खलमें पोषक तत्वों का भंडार मौजूद होता है। जो नींबू की पैदावार को बढ़ाने में गुणकारी असरदार होते है। सरसों का तेल पौधे को फंगस और कीटों से मुक्त रखता है और पौधे को कई लाभ पहुचंता है।

इस प्रकार करें इस्तेमाल

नींबू के पौधे में सरसों के तेल और बिनौला खल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पौधे के चारों तरफ से थोड़ी मिट्टी को निकाल लेना है फिर 50 ग्राम बिनौला खल को एक लीटर पानी में 24 घंटे के लिए भिगोकर रखना है फिर इसमें 50 ग्राम सरसों के तेल को मिलाकर पौधे की मिट्टी में जड़ के पास डालना है इसके अलावा हर महीने नींबू के पौधे में छाछ को भी डालना है ऐसा करने से पौधे को नुट्रिशन प्राप्त होगा और पौधे अधिक रसीले फल आना शुरू हो जायेंगे।

यह भी पढ़े सूखे पत्तों को खचरे में फेंकने के बजाए करेले के पौधे के लिए बनाएं कीड़ों से बचने का दमदार रक्षा कवच, अनगिनत करेलों से लदी बेल देखकर रह जायेंगे दंग