मार्च के महीने में अमरूद के पौधे की देखभाल के साथ अच्छी खाद देना भी बहुत जरुरी काम होता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से विस्तार से पौधे की देखभाल के बारे में जानते है।
छोटा-सा पौधा भी ढेरों अमरूद से लद जाएगा
मार्च के महीने में अमरूद के पौधे की प्रूनिंग करनी चाहिए प्रूनिंग करने से पौधे में नई ब्रांच आती है जिससे पौधे में फूल भी ज्यादा मात्रा में खिलते है अमरूद के पौधे में सूखे हुए पत्तों और एक्ट्रा टहनियों को हटा देना चाहिए। ऐसा करने से पौधे में पोषक तत्व की कमी नहीं होती है क्योकि सूखे हुए पत्तों और एक्ट्रा टहनियां पौधे से पोषण खींचती है जिससे पौधा अच्छे से ग्रोथ नहीं करता है। आज हम आपको अमरूद के पौधे के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो फलों के उत्पादन को बढ़ती है। तो चलिए जानते है कौन सी खाद है।

मार्च में अमरूद के पौधे में डालें ये चीज
मार्च के महीने में अमरूद के पौधे में डालने के लिए हम आपको नीम खली और बोन मील के बारे में बता रहे है। नीम खली अमरूद के पौधे को कीट रोगों से बचाती है और पौधे को भरपूर पोषण देती है अमरूद के पौधे में बोन मील डालने से जड़ें मजबूत होती है और फल की पैदावार बढ़ती है बोन मील में फॉस्फोरस, कैल्शियम, और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है जो पौधे की ग्रोथ को बढ़ाते है। अमरूद के पौधे में नीम खली और बोन मील का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे पौधे में कई लाभ देखने को मिलते है।
कैसे करें उपयोग
मार्च में अमरूद के पौधे में नीम खली और बोन मील का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए पहले अमरूद के पौधे की मिट्टी की अच्छे से गुड़ाई करनी है फिर गमले के साइड से थोड़ी मिट्टी निकाल कर पौधे में 2 मुट्ठी नीम खली और 2 मुट्ठी बोन मील डालनी है इसके बाद निकाली हुई मिट्टी को वापस गमले में डालकर पानी की हल्की सिंचाई करनी है ऐसा करने से अमरूद के पौधे को भरपूर पोषण मिलेगा। जिससे पौधे में फलों की पैदावार कई गुना बढ़ जाएगी।