सूरजमुखी के किसानों को अब फसल बेचनी है, अगर उन्हें अच्छा दाम देना है तो राज्य सरकार सूरजमुखी की MSP पर खरीद रही है, आइए जानते हैं दाम-
MSP पर सूरजमुखी की खरीद
सूरजमुखी की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है, इसीलिए सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अच्छा दाम भी दे रही है ताकि किसानों को उचित दाम मिले, जिसमें हरियाणा राज्य सरकार अब MSP पर सूरजमुखी खरीदेगी, जिसमें बताया जा रहा है कि खरीद 1 जून 2025 से शुरू होगी और अब मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए राज्य सरकार 1 जून से 30 जून तक सूरजमुखी खरीदेगी, जिसमें किसानों के पास एक महीने का समय होगा। बताया जा रहा है कि हरियाणा में सूरजमुखी का MSP 7280 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है, MSP का मतलब न्यूनतम समर्थन मूल्य होता है जिसमें किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिया जाता है।

17 मंडियों में होगी खरीद
हरियाणा में सूरजमुखी की खरीद के लिए 17 मंडियां तैयार की जा रही हैं, जिसमें लाडवा, इस्माइलाबाद, मुलाना, झांसा, पंचकूला, जगाधरी, बराड़ा, नारायणगढ़, अम्बाला शहर, अम्बाला कैंट, करनाल, थानेसर, शाहबाद, थोल, बबैन, साहा आदि को चुना गया है। अनुमान है कि करीब 4462 ट्रैक्टर सूरजमुखी का उत्पादन होगा और सभी किसानों को बेचने का मौका मिलेगा। सूरजमुखी की खरीद हरियाणा की सरकारी संस्थाओं द्वारा की जाएगी।
कहां होगा रजिस्ट्रेशन?
MSP पर फसल बेचने के लिए किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर जाकर फसल का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन या ऑनलाइन भी कराया जा सकता है। ऑफलाइन के लिए आप ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और कार्यालय के साथ-साथ सहकारी समितियों में सुविधा केंद्र पर भी जा सकते हैं।
सूरजमुखी की फसल जून तक हरियाणा में तैयार रहती है। जिससे सही समय पर किसान भाई बिक्री कर पाएंगे। अगर कटाई में देरी करेंगे तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। साल 2024 में सूरजमुखी की कटाई 1 जून से 15 जून तक और खरीद 1 जून से 30 जून तक की गई थी। इस तरह किसानों को समय का ध्यान रखना है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद