मध्य प्रदेश के मूंग और उड़द की खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, प्रदेश के मुख्यमंत्री ने MSP पर खरीदी की घोषणा कर दी है, चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर-
पहले किया फसल खरीदी से इनकार
मध्य प्रदेश में मूंग की खेती करने वाले किसान कुछ समय से परेशान थे। क्योंकि मूंग की MSP पर खरीदी से इनकार हो गया था। बताया जा रहा था कि मूंग में जहर है, कई तरह के कारण दिए जा रहे थे। जिससे कुछ किसानों ने तो सस्ते में बेहद कम दाम में लगभग आधे दाम में मूंग की बिक्री भी कर दी, जरूरत थी उन्हें पैसों की।
तो वहीं कुछ किसान सरकार से लड़ाई कर रहे थे। लेकिन अब किसानों को खुशखबरी मिल चुकी है। सीएम ने खुद वीडियो डालकर किसानों को सूचना दी है की सरकार मूंग की खरीदी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करेगी। तो चलिए आपको वीडियो भी दिखाते हैं और साथ ही पूरी जानकारी भी देते हैं।
5 दिन बाद शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
मध्य प्रदेश में मूंग और उड़द की खरीदी का पंजीयन 19 जून से शुरू हो जाएगा। इस संबंध में राज्य सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया है। जिससे उनकी खेती करने वाले किसानों के बीच खुशी की लहर देखी जा रही है। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, और आगे भी किसानों के हित में फैसले लेगी। मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का पंजीयन 19 जून से होगा। इस संबंध में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह से भी सीएम की चर्चा हुई है।
देखे वीडियो
मूंग-उड़द की खरीदी को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पर पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें वीडियो के जरिए उन्होंने किसानों को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि किसान इस संबंध में तैयारी कर ले, साथ ही अगली फसल की भी तैयारी कर ले। सरकार किसानों को उचित कीमत दिलाने के लिए तत्पर रहेगी। आइये देखें वीडियो में किसानों के संबंध में सीएम ने क्या-क्या कहा-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार किसानों की समृद्धि के लिए निरंतर प्रयासरत है।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 13, 2025
मध्यप्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन के लिए 19 जून से पंजीयन प्रारम्भ होगा। इस संबंध में मेरी माननीय केंद्रीय कृषि मंत्री श्री… pic.twitter.com/AziBKir1Ds

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद