दाल की खेती करने वाले किसानों को सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान करोड़ों रुपए के पैकेज का ऐलान किया है।
तुवर किसानों के लिए कृषि मंत्री का बड़ा फैसला
तुवर दाल, जिसे अरहर दाल भी कहा जाता है, सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है। ज्यादातर घरों में इसका रोजाना सेवन किया जाता है। इसकी खेती से किसानों को अच्छी आमदनी होती है, लेकिन बिचौलियों की वजह से कई बार किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है। इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने तुवर दाल की सीधी खरीदी का फैसला किया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में आयोजित बैठक के दौरान बताया कि महाराष्ट्र के किसानों से सरकार तुवर दाल खरीदेगी। इसके लिए 2696 करोड़ रुपए की एमएसपी राशि तय की गई है। जानकारी के अनुसार, करीब 3.37 लाख मीट्रिक टन तुवर दाल की खरीदी की जाएगी।
पीएसएस योजना से होगी दाल की खरीदी
कृषि मंत्री ने बताया कि मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत तुवर दाल की खरीदी की जाएगी। इस संबंध में राज्य के विपणन मंत्री जयकुमार रावल से भी चर्चा की गई है। नेफेड, NCCF और राज्य के संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल सके।
रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार खरीदेगी फसल
तुवर दाल की खरीदी के लिए सरकार एक सही और पारदर्शी रणनीति बनाएगी। मंत्री ने कहा कि नेफेड और एचसीएफ के माध्यम से खरीदी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। पहले किसानों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, इसके लिए उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी। साथ ही खरीदी केंद्रों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, ताकि किसानों को किसी तरह की परेशानी न हो और उन्हें उनकी फसल का सही दाम मिल सके।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










