किसान अगर बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाली फसल की तलाश में हैं, तो एक एकड़ में यह फल लगा सकते हैं। सिर्फ 10 महीने में 10 लाख की कमाई हो सकती है।
मुनाफा देने वाले फल की खेती
कई किसान बागवानी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं और फलों की खेती कर रहे हैं। आज हम आपको एक ऐसे फल के बारे में बता रहे हैं, जो दूसरे फलों की तुलना में जल्दी तैयार हो जाता है और हमेशा बाजार में डिमांड में रहता है। इसकी खेती किसानों के लिए बेहद फायदेमंद है। दरअसल, केला की खेती की बात कर रहे हैं, जिसमें किसानों को 4 लाख से 10 लाख रुपए तक की कमाई 1 एकड़ से हो सकती है। तो चलिए जानते हैं यह कैसे संभव है।
1 एकड़ में केला की खेती करने पर कमाई
अगर किसान 1 एकड़ में केला की खेती करते हैं और अच्छी वैरायटी का चयन करके बढ़िया तरीके से खेती करते हैं, तो 20 से 30,000 किलो तक का उत्पादन ले सकते हैं। यदि बाजार भाव ₹15 प्रति किलो भी मिलता है, तो करीब 4,50,000 रुपए की कमाई हो जाती है। लेकिन आपको बता दें कि केला के भाव आमतौर पर ₹25 से ₹35 प्रति किलो तक मिल जाते हैं। समय के साथ खेती में तजुर्बा बढ़ने पर उत्पादन और ज्यादा मिलने लगता है।
एक एकड़ में लगभग 1000 से 1200 पौधे लगाए जा सकते हैं, जिनमें से एक पौधे से 12 से 50 किलो तक का उत्पादन मिल जाता है। खर्च की बात करें, तो एक एकड़ में लगभग 1,50,000 रुपए का खर्च आता है। अगर खर्च ज्यादा भी हो जाए तो करीब 2,50,000 रुपए तक जाता है। इस हिसाब से किसानों को यहां पर 2,50,000 रुपए का शुद्ध प्रॉफिट 1 एकड़ से मिल सकता है।
केला की बढ़िया किस्में
केला की किस्म का चुनाव अपने क्षेत्र की जलवायु, मिट्टी और बाजार की डिमांड के अनुसार करना चाहिए। सामान्य तौर पर केला की G9 उन्नत किस्म मानी जाती है, जिसका बाजार में अच्छा दाम मिलता है। यह दिखने में आकर्षक होता है और गुणवत्ता भी अच्छी होती है।
इसके अलावा लाल केला, बौना कैवेंडिश, रोबस्टा, पूवन, नेंड्रान, अर्धपुरी और रस्थली जैसी वैरायटी भी अच्छी हैं, जिनका किसान चयन कर सकते हैं। यह भारत में व्यावसायिक रूप से उगाई जाती है। जिनसे फायदा किसानों को होता है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद