Profitable farming: जुलाई में ये फसल लगाएं, आधा एकड़ से 15 लाख रु सालाना कमाएं, लाल सोने की खेती से चमकेगी किस्मत

On: Wednesday, July 16, 2025 11:00 AM
Profitable farming

आधा एकड़ की जमीन से अच्छा खासा मुनाफा किसान कमा सकते हैं चलिए जानते हैं यहां पर कैसे लाल सोने की खेती की बात की जा रही है-

आधा एकड़ जमीन से लाखों की कमाई

छोटी जमीन से अधिक कमाई करने के लिए किसानों को ऐसी फसले लगानी चाहिए जिनकी कीमत अधिक मिले। बाजार में हमेशा डिमांड में रहे। इसी तरह यहां पर आपको एक ऐसी ही फसल की जानकारी लेकर आए हैं। जिसकी खेती चंद्र भाई करते हैं। यह बताते हैं की सालाना इस आधा एकड़ की जमीन से 15 लाख का मुनाफा हो रहा है, तो चलिए आपको बताते हैं कैसे।

इस लाल सोने की खेती में है मुनाफा

दरअसल, वह पॉलीहाउस में गुलाब की खेती करते हैं। जिससे अच्छी गुणवत्ता वाले गुलाब के फूल मिलते हैं। साथ ही उत्पादन भी अधिक मिलता है। पॉलीहाउस में खेती करने के लिए सरकार भी सब्सिडी देती है। जिसके लिए अपने कृषि विभाग में संपर्क कर सकते हैं। वह बताते हैं कि 10 से ₹15 का फूल का एक बंच बिक जाता है।

जिससे अच्छी कमाई होती है। गुलाब के फूलों की डिमांड हर मौसम में बनी रहती है। पूजा-पाठ से लेकर शादी-विवाह और राजनीतिक कार्यक्रमों में भी गुलाब की डिमांड रहती है। सजावट में गुलाब के फूलों की सबसे ज्यादा डिमांड है। चलिए जानते हैं एक बार लगाकर 5 से 6 साल तक इससे कैसे आमदनी होती है।

यह भी पढ़े- Desi Jugaad: मकई का छिलका महिलाओं की कमाई का बना जरिया, Video में देखें कैसे असली फूलों से ज्यादा खूबसूरत कचरे के फूल लग रहे

एक बार लगाएं 5 साल तक कमाएं

गुलाब एक ऐसी फसल है जिसे किसान एक बार लगाकर 5 साल तक आमदनी ले सकते हैं। किसान बताते हैं कि 6 साल तक भी फसल चल जाएगी। अगर अच्छी देखरेख की जाए तो जुलाई में गुलाब की खेती कर सकते हैं। जुलाई से अगस्त के बीच पॉलीहाउस में कई क्षेत्रों में गुलाब लगाए जाते हैं। सितंबर से अक्टूबर के बीच में गुलाब की खेती की जाती है। गुलाब की खेती के लिए जलवायु मिट्टी फसल के अनुरूप होनी चाहिए। पॉलीहाउस के भीतर का तापमान 15 से 28 डिग्री के बीच होता है। अगर बिना पॉलीहाउस के गुलाब की खेती करते हैं तो गुलाब की गुणवत्ता उससे कम होती है। जिससे कीमत भी घट जाती है।

गुलाब की खेती कर रहे हैं तो सही जगह का चुनाव करें। मिट्टी बढ़िया से तैयार करें। मिट्टी का पीएच मान 6 से 7.5 के बीच हो तो बेहतर होता है। क्यारी में रोपाई करें। गुलाब के पौधे को नाइट्रोजन, फास्फोरस, और पोटेशियम युक्त खाद की जरूरत होती है। समय पर छटाई करें, जिससे नई शाखाएं आएंगी, फूल भी अधिक आएंगे, कीट-रोग का नियंत्रण करें। जिससे नुकसान नहीं होगा। समय पर फसल का निरीक्षण करते रहे।

यह भी पढ़े- Profitable trees: 1 एकड़ से एक करोड़ होगी कमाई, लकड़ी और पत्ता सब कुछ बिक जाता है, किसानों के लिए वरदान से कम नहीं यह खेती

Leave a Comment