अगर ज़मीन खाली पड़ी है, तो यहाँ आपको एक ऐसे फल की खेती के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं, जिससे प्रति एकड़ 175000 रु तक कमा सकते हैं।
जुलाई में फलों की खेती
जुलाई में किसान कई तरह की खेती कर रहे हैं, जिसमें इस समय खरीफ की फसलें बोई जा रही हैं। अगर आप फलों की खेती करना चाहते हैं, तो जुलाई-अगस्त में सीताफल की खेती कर सकते हैं, जिसे कस्टर्ड एप्पल भी कहते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इसकी खेती से प्रति एकड़ 175000 का मुनाफ़ा कैसे कमाया जा सकता है।
1 एकड़ में कितने पौधे लगेंगे
अगर किसान एक एकड़ में सीताफल की खेती करते हैं, तो लगभग 500 पौधे आसानी से लग जाएँगे। इस समय जुलाई-अगस्त में सीताफल की खेती की जा सकती है। इसके अलावा, सीताफल की खेती फरवरी और मार्च के दौरान भी की जा सकती है, जिसमें सबसे पहले आप नर्सरी तैयार कर सकते हैं या किसी अच्छी नर्सरी से पौधे ले सकते हैं।
रोपाई के नियम की बात करें तो 5×5 की दूरी में पौधे लगाएं। गड्ढे में पौधे लगा सकते हैं। सबसे पहले एक गड्ढा बनाकर उसे 15 दिन के लिए खुला छोड़ दें। उसके बाद पौधा लगाएँ। सीताफल की खेती के साथ-साथ अतिरिक्त कमाई के लिए आप बीच-बीच में मूली, गाजर, धनिया जैसी फसलें भी लगा सकते हैं। क्योंकि इसकी फसल लगभग 5 साल में तैयार होती है। इसके बाद फल लगते हैं।
उत्पादन और कमाई
अब बात करते हैं कि सीताफल की खेती से कितनी कमाई होगी। यदि एक एकड़ में 500 पौधे लगाए जाएं और हर साल 30 से 35 क्विंटल उत्पादन होगा तो इस हिसाब से यदि ₹50 प्रति किलो की कीमत हो तो किसान 150000 से 175000 तक कमा सकते हैं। सीताफल की कीमत इस समय 40 से 60 के बीच में है, जिसमें यदि ₹50 का औसत निकालें तो 175000 की कमाई हो सकती है। फलों की कीमत आप जहां रहते हैं उस क्षेत्र, मौसम और फलों की गुणवत्ता पर निर्भर करती है।