एक एकड़ की जमीन से चार लाख का मुनाफा लेना चाहते हैं तो चलिए कृषि विशेषज्ञ के अनुसार जानते हैं कौन सी फसल से कैसे मिलेगी आमदनी-
एक एकड़ से चार लाख रु कमाई
किसान अगर धान जैसी पारंपरिक फसल की खेती एक एकड़ में करते हैं तो 30 से लेकर 70000 रुपए तक के बीच का एक मुनाफा हो सकता है। लेकिन अगर उसी में यह फसल लगा देते हैं तो चार लाख तक का मुनाफा हो सकता है, जो कि कहीं ज्यादा है। जिसमें एक्सपर्ट बताते हैं कि साल भर में यह फसल तैयार होती है, और किसान को अच्छा मुनाफा देती है तो चलिए आपको बताते हैं यह कैसे होगा।
फल की खेती से बढ़ेगी आमदनी
दरअसल, यहां पर केला की खेती की बात की जा रही है जो की 12 से 15 महीने में तैयार हो जाता है। केला सेहत के लिए फायदेमंद होने के कारण इसकी अच्छी कीमत भी बाजार में मिल जाती है। अगर 1 साल तक एक एकड़ की जमीन में केला की सही विधि से खेती की जाए तो तीन से चार लाख तक की कमाई किसान कर सकते हैं। जिसमें एक एकड़ में केला की खेती करें तो 1100 से 1200 पेड़ लगाते हैं, दो पौधों के बीच की दूरी 6 फिट रखें, जिससे पौधों का विकास अच्छे से होता है।
कितना आता है खर्चा
1 एकड़ में केला की खेती करने पर खर्च की बात करें तो पौधा, मजदूरी तथा खाद, पानी में खर्च बैठता है। पानी की सुविधा है तो खर्चा बहुत सारा बचा सकते हैं। क्योंकि केले की खेती को पानी की अधिक जरूरत पड़ती है। सुबह और शाम को भी पानी देना पड़ता है। जिसमें ड्रिप इरीगेशन अपनाएंगे तो बेहतर होगा। आमतौर पर एक एकड़ में केला की खेती करने पर 80 से लेकर 100000 का खर्चा आता है जो की 1 साल का होता है।
केले की फसल अगर साल भर की है तो किसान बीच में अंतर फसल लगा सकते हैं जैसे कि केले के बागानों में अदरक, हल्दी या सब्जियों की खेती भी कर सकते हैं।