प्रोफ़ेसर से बने किसान, पेड़ लगाके 6 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लिया, 2024 में 10 लाख की कमाई का अनुमान, जानें कैसे

प्रोफ़ेसर से बने किसान, पेड़ लगाके 6 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लिया, 2024 में 10 लाख की कमाई का अनुमान, जानें कैसे जिससे मुनाफे वाली खेती की हो जानकारी।

प्रोफ़ेसर से बने किसान

खेती-किसानी में आजकल लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है और इसमें उन्हें कम मेहनत के साथ-साथ कमाई भी दिखती है। खेती में लोगों को ज्यादा सुकून नजर आता है। यही वजह है कि अजमल भाई पटेल प्रोफेसर से किसान बन गए। अजमल भाई पटेल गुजरात के रहने वाले हैं और खेती करके उन्होंने कुछ ही सालों में ऊंची सफलता प्राप्त की है। चलिए जानते हैं किन पौधों को लगाकर वह कितनी कमाई कर रहे हैं और खेती की शुरुआत उन्होंने कब-कैसे की थी।

इन पौधों को लगाकर हो रहे मालामाल

दरअसल, उन्होंने संतरे के पेड़ लगा रखे हैं। जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने स्वीट ऑरेंज के पेड़ लगाए हुए हैं। आपको बता दे कि आज उनके खेत में 700 पौधे लगे हुए हैं। जिससे वह अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। जिसमें बीते वर्ष यानी कि साल 2023 में 6 लाख 14 हजार रुपए का फायदा हुआ है और उनका कहना है कि 2024 में उन्हें 10 लाख का शुद्ध मुनाफा हो सकता है। यानी की लागत निकालकर उन्हें 6 लाख की कमाई हो चुकी है और इस साल 10 लाख का वह अनुमान लगा रहे हैं तो चलिए जानते हैं कितने किलो की उपज एक पेड़ से उन्हें मिल रही है और कब उन्होंने पौधे लगाए थे।

प्रोफ़ेसर से बने किसान, पेड़ लगाके 6 लाख रु का शुद्ध मुनाफा लिया, 2024 में 10 लाख की कमाई का अनुमान, जानें कैसे

यह भी पढ़े- किसान प्रवीण 1 एकड़ से 60 लाख रु कमा रहे, इन रंगबिरंगी सब्जियों की खेती में है बंपर कमाई, जानिए पूरी सफलता की कहानी

2022 में की थी शुरुआत

कई ऐसे फल है जिनकी खेती में किसानों को लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। लेकिन संतरा की खेती में किसान ने 3 साल ही इंतजार किया। वहीँ बुवाई के 3 साल बाद उन्हें एक पेड़ से 5 किलो और कुल 3500 किलो उत्पादन मिला था। लेकिन बीते वर्ष 2023 में कई गुना ज्यादा फायदा हुआ। उन्हें 25 से 27 किलो एक पेड़ से उपत्पादन मिला। जिसमें कुल 18900 किलो उत्पादन मिला। इस तरह 2024 में उनका अनुमान है की कम से कम 35 से 40 किलो एक पौधा से उन्हें फायदा होगा। जिससे 10 लाख तक का मुनाफा लागत निकाल कर भी मिल जाएगा।

यह भी पढ़े- कमलेश यादव बिना खर्चे की खेती से सालाना 6 लाख रु कमा रहे, 30 रु के लगाएं थे पौधे, अब 90 साल तक बैठ के छापेंगे पैसा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद