MP के किसान जल्द ही धान, ज्वार और बाजरा को MSP पर बेच पाएंगे। जानिए, कब से किस फसल की खरीदी शुरू होगी और कब तक चलेगी।
MP में खरीफ फसलों की उपार्जन नीति हुई घोषित
देश के अन्य राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी वर्ष 2025–26 में केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न फसलों की खरीदी समय-समय पर की जाएगी, जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से फसलें खरीदी जाती हैं। धान, ज्वार और बाजरा जैसी खरीफ फसलों की खरीदी जल्द ही शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने एमएसपी पर इन फसलों की खरीदी के लिए उपार्जन नीति की घोषणा कर दी है। तो आइए जानते हैं कि एमएसपी पर खरीदी कब से शुरू होगी।
धान-ज्वार और बाजरा की खरीदी कब से कब तक होगी
मध्य प्रदेश के किसान जल्द ही अपनी फसलों की बिक्री एमएसपी पर कर पाएंगे। इसमें धान की खरीदी 1 दिसंबर से 20 जनवरी 2026 के बीच होगी। वहीं 24 नवंबर से 25 दिसंबर के बीच ज्वार और बाजरा की खरीदी सरकार द्वारा की जाएगी। खरीदी सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक होगी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि कलेक्टर्स, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जिससे उपार्जन नीति का अच्छे से पालन हो सके और किसानों को हर तरह की सुविधा मिल सके।

लापरवाही करने पर होगी कार्यवाही
सरकारी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसानों के लिए इस योजना को सुविधाजनक बनाया जाए। यदि किसी तरह की लापरवाही होती है, तो उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाएगी। खाद्य मंत्री राजपूत का कहना है कि निर्धारित समय में उपार्जन होगा और समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार, बाजरा जैसी फसलों का उपार्जन मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज़ कॉरपोरेशन, नोडल एजेंसी के रूप में होगा। इससे किसानों को लाभ सही तरीके से मिल सकेगा।
यह भी पढ़े- PM किसान की 21वीं किस्त इस शहर से होगी जारी, जानिए किसानों के खाते में 2 हजार रु कब आएंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











